कॉलेज में साइंटिस्ट की जगह लगा दी Netflix की सीरीज के किरदार की फोटो, लोगों ने लगाई गूगल की क्लास
साइंटिस्ट Werner Heisenberg के स्थान पर Breaking Bad के किरदार Heisenberg की फोटो लगी हुई है.
नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर पिछले कुछ दिनों से Netflix की वेब सीरीज Breaking Bad के किरदार Heisenberg को लेकर खूब चर्चा हो रही है. इसकी शुरुआत एक फोटो से हुई. दरअसल, राहुल एम ने एक फोटो शेयर की. यह फोटो आंध्र प्रदेश के एक कॉलेज के साइंस डिपार्टमेंट की है. यहां साइंटिस्ट Werner Heisenberg के स्थान पर Breaking Bad के किरदार Heisenberg की फोटो लगी हुई है.
Current Affairs: फिलिस्तीन में किसकी सरकार, क्यों है इजरायल से पंगा, यहां मिलेंगे सारे जवाब
लोगों के निशाने पर गूगल
राहुल ने साल 2019 की फोटो को शेयर करते हुए लिखा, 'एक साइंस विभाग जिसने अनिश्चितता के सिंद्धात वाले Heisenberg को ब्रेकिंग बेड वाला Heisenberg समझने की गलती की.' लेकिन इस फोटो को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स गूगल को निशाने पर ले रहे हैं. उनका कहना है कि गूगल पर सर्च करने पर असली वैज्ञानिक की सिर्फ एक फोटो आती है. उसके बाद सिर्फ एक्टर Bryan Cranston की फोटो दिखा रही है. Bryan Cranston ने ही नेटफ्लिक्स की ब्रेकिंग बैड सीरीज में Heisenberg का किरदार निभाया है.
दोनों प्रोफेसर में क्या है अंतर
दरअसल, वैज्ञानिक Werner Heisenberg ने फेमस अनिश्चितता का सिद्धांत दिया है. वहीं, ब्रेकिंग बैड सीरीज के फेमस किरदार Heisenberg केमिस्ट्री का टीचर है. जो कैंसर से पीड़ित है. अपनी आर्थिक स्थिति के चलते वह ड्रग्स बनाने का ऐसा फॉर्मूला निकलता है, जिससे पूरे अमेरिका में तहलका मच जाता है. यह Netflix की टॉप फेमस वेब सीरीज में से एक है.