नई दिल्ली: कुछ दिनों पहले सीबीएसई बोर्ड ने कक्षा 12वीं की परीक्षा को फिलहाल के लिए टालने की घोषणा की थी (CBSE 12th Board Exam Postponed). उसके बाद यूपी बोर्ड (UP Board Exam 2021) ने भी अपने छात्रों के लिए वही फैसला सुनाया था. फिर कई राज्य बोर्ड और आईसीएसई बोर्ड ने भी 10वीं की परीक्षाएं रद्द (ICSE 10th Board Exam Cancelled) और 12वीं की स्थगित (ICSE 12th Board Exam Postponed) कर दीं. कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं (Board Exam 2021) की तारीख निश्चित नहीं है. इस वजह से कक्षा 12 के छात्र काफी परेशान हैं.


छात्रों के मन में हैं कई सवाल


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बिहार बोर्ड (Bihar Board Exam 2021) अपनी 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं आयोजित करवा चुका था. देश में कोरोना के बढ़ते संक्रमण (Corona Cases In India) को देखते हुए सीबीएसई (CBSE), आईसीएसई (ICSE) और कई राज्य बोर्ड ने अपने यहां होने वाली परीक्षाओं को रद्द या स्थगित कर दिया. जहां कक्षा 10वीं के छात्रों को उनके इंटरनल असेसमेंट (Internal Assessment) के आधार पर कक्षा 11वीं में प्रमोट किए जाने की योजना है, वहीं कक्षा 12वीं के छात्रों के मन में बोर्ड परीक्षा (Board Exam 2021) को लेकर कई सवाल हैं.


यह भी पढ़ें- अब इस परीक्षा पर भी पड़ा कोरोना का साया, शिक्षा मंत्री ने खुद ट्वीट कर दी जानकारी


परीक्षा की तैयारी करें या प्रतियोगिताओं की?


कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा (Class 12 Board Exam 2021) के बाद ज्यादातर छात्र अच्छे कॉलेज में एडमिशन या प्रतियोगी परीक्षाओं (Competitive Exams) की तैयारी में जुट जाते हैं. इस बार देश में कोरोना के बिगड़ते हालात (Corona Cases In India) की वजह से सभी शिक्षण संस्थान बंद हैं और परीक्षाओं को भी अनिश्चित समय के लिए टाल दिया गया है. ऐसे में उन्हें समझ में नहीं आ रहा है कि बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी करें या प्रतियोगी परीक्षाओं की.


यह भी पढ़ें- ये छात्र दे सकेंगे CBSE बोर्ड 10वीं की परीक्षा, स्कूलों ने भेजे अपने सुझाव


11वीं की पढ़ाई शुरू करने का आदेश


सीआईएससीई बोर्ड (CISCE Board) ने कक्षा 11वीं के छात्रों का एडमिशन (Class 11th Admission Process) लेने और पढ़ाई शुरू कराने का आदेश दिया है. 10वीं के रिजल्ट को लेकर बोर्ड अभी विचार कर रहा है लेकिन उस वजह से 11वीं की पढ़ाई में रुकावट नहीं आनी चाहिए. फिलहाल के हालात को देखते हुए पढ़ाई ऑनलाइन ही होगी.


शिक्षा से जुड़ी अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें