नई दिल्ली: सीबीएसई बोर्ड (CBSE 10th, 12th results 2019) के नतीजे किसी भी दिन जारी हो सकते हैं. उम्मीद की जा रही है कि इस सप्ताह में किसी भी दिन रिजल्ट जारी हो जाएगा. रिजल्ट जारी करने से पहले CBSE की तरफ से री-इवैल्यूशन, री-चेकिंग को लेकर नोटिफिकेशन जारी किया गया है. कोई छात्र अगर अपने नतीजे से खुश नहीं है तो ये प्रक्रिया अपना सकते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अगर छात्र अपने रिजल्ट से खुश नहीं है और उसे लगता है कि नतीजे बेहतर आने चाहिए थे तो वह री-इवैल्यूएशन की प्रक्रिया अपना सकता है. इसके लिए हर विषय का री-इवैल्यूएशन फीस 500 रुपये भरना होगा. रिजल्ट जारी होने के बाद cbse.nic.in पर लिंक शेयर किया जाएगा. 



री-इवैल्यूएशन के लिए लिंक केवल एक दिन के लिए एक्टीवेटे होगा, इसलिए छात्रों को इसको लेकर अलर्ट रहने की जरूरत है. हर सवाल का री-इवैल्यूएशन के लिए छात्रों को 100 रुपये देने होंगे.छात्र अगर चाहते हैं कि वे बोर्ड परीक्षा के अपने आंसर बुकलेट को दोबारा देखें, तो उन्हें इसकी फोटोकॉपी मिल सकती है. 12वीं के छात्रों को हर विषय के लए 700 और 10वीं के छात्रों को हर विषय के लिए 550 रुपये देने होंगे.


MP Board results 2019: इस तारीख को आएगा 10वीं व 12वीं का रिजल्ट


2019 में CBSE 10वीं बोर्ड की परीक्षा 21 फरवरी से शुरू हुई. आखिरी परीक्षा 29 मार्च को हुई थी. वहीं, 12वीं बोर्ड की परीक्षा 15 फरवरी को शुरू हुई और आखिरी परीक्षा 3 अप्रैल को थी. 2019 में 18.19 लाख छात्र 10वीं बोर्ड परीक्षा के लिए रजिस्टर हुए. करीब 13 लाख छात्र 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए रजिस्टर हुए हैं. कुल 3114821 परीक्षार्थी इस साल 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए रजिस्टर हुए थे. इनमें से 1819077 छात्र और 1295754 छात्राएं हैं.


कैसे चेक करें रिजल्ट?
1. रिजल्ट चेक करने के लिए छात्र वेबसाइट cbse.nic.in पर जा सकते हैं.
2. यहां एक फॉर्म खुलेगा जिसे भरना है. यहां आपसे रिजस्ट्रेशन नंबर समेत कई अन्य जानकारी मांगी जाती है.
3. सारी जानकारी भरने के बाद रिजल्ट आपके सामने होगा. रिजल्ट को आगे के लिए डाउनलोड कर लें.