CBSE Board, JEE Main, NEET 2021 exams dates: जानिए सीबीएसई बोर्ड परीक्षा और नीट परीक्षा से जुड़े जरूरी अपडेट
सीबीएसई बोर्ड परीक्षा (CBSE Board Exams 2021) की तारीखों की घोषणा की बाद से छात्र परीक्षा की डेटशीट (CBSE 10,12 Exams Datesheet) का इंतजार कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर फर्जी डेटशीट वायरल होने लगी थे, जिसको ध्यान में रखते हुए सरकार ने कहा है कि जल्द ही डेटशीट जारी की जाएगी.
नई दिल्ली: सीबीएसई बोर्ड परीक्षा (CBSE Board Exams 2021) की तारीखों की घोषणा के बाद सोशल मीडिया पर फर्जी डेटशीट वायरल होने लगी थी. इसे लेकर सरकार ने चेतावनी भी दी थी. केंद्रीय शिक्षा मंत्री (Education Minister) रमेश पोखरियाल निशंक ने गुरुवार (31 दिसंबर) को ट्विटर पर घोषणा की थी कि सीबीएसई 10,12 बोर्ड की परीक्षा 2021 (CBSE 10,12 Board Exam 2021) मई-जून में होगी. हालांकि अभी तक परीक्षा की डेटशीट जारी नहीं की गई है.
उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही परीक्षा की डेटशीट (CBSE Board Exam Datesheet) भी जारी कर दी जाएगी. माना जा रहा है कि जनवरी के दूसरे सप्ताह तक डेटशीट (CBSE Datesheet) जारी हो सकती है ताकि छात्र अपनी तैयारियों को और बेहतर बना सकें.
जल्द जारी होगी CBSE डेटशीट
केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने गुरुवार, 31 दिसंबर को ट्विटर पर घोषणा की थी कि सीबीएसई कक्षा 10, 12 बोर्ड की परीक्षा 2021 (CBSE 10, 12 Board Exam 2021) में 4 मई से 10 जून के बीच आयोजित की जाएगी. जुलाई में परीक्षा का परिणाम घोषित किया जाएगा. इसके बाद से ही सोशल मीडिया पर नकली डेटशीट (Fake CBSE Datesheet) वायरल होने लगी थी.
सरकार ने साफ तौर पर कहा है कि यह डेटशीट नकली है और छात्रों परीक्षा की तारीख के लिए अभी इंतजार करना होगा. शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ने कहा था कि सीबीएसई (CBSE) कक्षा 10, 12 बोर्ड परीक्षा 2021 की तारीखें जल्द ही जारी की जाएंगी और उम्मीद है कि सीबीएसई (CBSE) आने वाले दिनों में तारीख पत्र जारी कर देगा.
यह भी पढ़ें- Fact Check: सोशल मीडिया पर Viral हो रही CBSE Datesheet है फेक, सरकार ने दी चेतावनी
JEE Main 2021 की परीक्षा फरवरी में आयोजित
इससे पहले 10 दिसंबर को शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ने छात्रों और शिक्षकों के साथ बातचीत की थी. उन्होंने स्पष्ट किया था कि सीबीएसई कक्षा 10, 12 बोर्ड परीक्षा 2021 (CBSE 10, 12 Board Exam 2021) में COVID-19 महामारी के कारण देरी हो सकती है. लेकिन सरकार 2021 में ऑफलाइन परीक्षा आयोजित करने के लिए तैयार है. परीक्षा रद्द नहीं की जाएगी.
केंद्रीय मंत्री ने यह भी कहा था कि जेईई मेन 2021 (JEE Main 2021) और NEET 2021 परीक्षा रद्द नहीं की जाएगी, हालांकि उन्हें आयोजित कराने में देरी हो सकती है. जेईई मेन 2021 की परीक्षा की तारीखों का ऐलान हो चुका है. यह परीक्षा फरवरी में आयोजित की जाएगी. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जेईई मेन 2021 की परीक्षा (JEE Main Exam 2021) अब से चार सेशन में होगी.