CBSE Board Exams 2021 Update: जानिए कक्षा 10वीं, 12वीं, JEE Main, NEET परीक्षा की डेट और सिलेबस
Advertisement
trendingNow1820536

CBSE Board Exams 2021 Update: जानिए कक्षा 10वीं, 12वीं, JEE Main, NEET परीक्षा की डेट और सिलेबस

सीबीएसई बोर्ड (CBSE Board) 4 मई से 10 जून तक कक्षा दस और बारह की बोर्ड परीक्षाएं (CBSE 10 12 exam 2021 latest Update) आयोजित करेगा. बोर्ड परीक्षा में हो रहे देरी से मेडिकल कालेजों में दाखिला के लिये आयोजित होने वाली नीट परीक्षा (NEET 2021) पर भी प्रभाव पड़ सकता है.

फाइल फोटो

नई दिल्ली: केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ (Ramesh Pokhariyal Nishank) ने 31 दिसंबर को केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की साल 2021 की परीक्षा की तारीखों का ऐलान किया. सीबीएसई बोर्ड कक्षा दस और बारह की बोर्ड परीक्षाएं 4  मई से 10 जून तक आयोजित करेगा तथा इनके परिणाम 15 जुलाई तक घोषित किए जाएंगे. जाहिर है बोर्ड परीक्षा में देरी से मेडिकल कालेजों में दाखिला के लिये आयोजित होने वाली नीट परीक्षा (NEET Exam 2021) पर प्रभाव पड़ सकता है.

  1. शिक्षामंत्री ने छात्रों को दिया सुझाव
  2. नीट परीक्षा को लेकर शिक्षा मंत्री का बयान 
  3. सीबीएसई ने कक्षा 10, 12 की बोर्ड परीक्षा के सिलेबस को 30% तक घटा दिया है

शिक्षामंत्री ने छात्रों को दिया सुझाव 

हालांकि शिक्षा मंत्री ने अब तक JEE Main 2021 और NEET 2021 के परीक्षाओं (CBSE 10 12 exam 2021 Latest Update Notification) के लिए किसी भी तारीख की घोषणा नहीं की है लेकिन छात्रों के साथ अपनी बातचीत के दौरान केंद्रीय मंत्री (Central Minister) ने छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने का सुझाव दिया. 

नीट परीक्षा को लेकर शिक्षा मंत्री का बयान 

नीट परीक्षा को लेकर शिक्षा मंत्री ने कहा कि NEET 2021 को रद्द नहीं किया जाएगा क्योंकि यह छात्रों और राष्ट्र के लिए एक बड़ा नुकसान होगा. हमने 2020 में NEET को तीन बार स्थगित कर दिया और छात्रों को अपने परीक्षा केंद्रों को बदलने का मौका दिया. हम परीक्षा रद्द कर सकते थे लेकिन ऐसा होता छात्रों और देश के लिए एक बड़ी क्षति होती।  

ये भी पढ़ें- IIM CAT 2020 Result: CAT 2020 परीक्षा के नतीजे घोषित, iimcat.ac.in पर करें चेक

सिलेबस कम करने की गुहार 

गौरतलब है कि सीबीएसई ने कक्षा 10, 12 की बोर्ड परीक्षा के सिलेबस को 30% तक घटा दिया है, लेकिन जेईई मेन (JEE Main) और एनईईटी (NEET) दोनों परीक्षाओं के सिलेबस अभी भी समान हैं और छात्रों ने शिक्षा मंत्री से ये गुहार लगाया है कि वे इन परीक्षाओं के सिलेबस कम करने के उद्देश्य से कदम उठाएं. इन प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए पाठ्यक्रम भी कम किये जाएं. 

 

Trending news