नई दिल्ली: सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं (CBSE Board Class 10, 12 Exam 2021) 4 मई 2021 से शुरू होनी हैं. सभी छात्र प्रैक्टिकल परीक्षाओं (CBSE Practical Exam 2021) के साथ ही बोर्ड की लिखित परीक्षाओं (CBSE Board Exam 2021) की तैयारी में भी जुटे हुए हैं. कोविड-19 (COVID-19) के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए छात्रों को प्रैक्टिकल परीक्षा में छूट दी जा रही है.


जारी हुए सीबीएसई बोर्ड परीक्षा के सैंपल पेपर


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सीबीएसई बोर्ड (CBSE Board) ने आगामी परीक्षा से पहले कक्षा 10वीं और 12वीं के लिए सैंपल पेपर (CBSE Class 10, Class 12 Sample Papers 2021) जारी कर दिए हैं. सैंपल पेपर (CBSE Board Sample Papers 2021) देखने और उनकी प्रैक्टिस करने के लिए छात्रों को सीबीएसई (CBSE) की ऑफिशियल वेबसाइट cbseacademic.nic.in पर जाना होगा. इससे उन्हें परीक्षा की बेहतर तैयारी करने में काफी मदद मिलेगी.


यह भी पढ़ें- मार्कशीट में हर 'C' का मतलब फेल नहीं, CBSE के छात्रों के लिए राहत भरी खबर


मार्किंग स्कीम का रखें ध्यान


सीबीएसई बोर्ड (CBSE Board) ने स्पष्ट कर दिया है कि कोरोना (Coronavirus) के बढ़ते संक्रमण के बावजूद परीक्षाओं के सिलेबस (CBSE Board Syllabus 2021) में किसी तरह की कटौती नहीं की जाएगी. ऐसे में बेहतर रहेगा कि सभी छात्र सीबीएसई बोर्ड सिलेबस (CBSE Board Syllabus 2021) के हिसाब से ही अपनी तैयारी दुरुस्त रखें.


सीबीएसई कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षा की मार्किंग स्कीम और सैंपल पेपर (CBSE Board Class 10 Exam 2021) देखने के लिए http://cbseacademic.nic.in/SQP_CLASSX_2020-21.html लिंक पर जाएं.


सीबीएसई कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा की मार्किंग स्कीम और सैंपल पेपर (CBSE Board Class 12 Exam 2021) देखने के लिए http://cbseacademic.nic.in/SQP_CLASSXII_2020-21.html लिंक पर जाएं.


मार्कशीट में 'C' से न घबराएं


सीबीएसई बोर्ड (CBSE Board) ने एक ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी कर छात्रों को एक जरूरी सूचना दी है. इसके मुताबिक, अगर किसी छात्र की मार्कशीट पर 'C' लिखा हुआ आता है तो वे जरा भी परेशान न हों. इसका कम मार्क्स से लेना-देना नहीं है. इसका मतलब है कि कोरोना संक्रमण (Coronavirus) की वजह से छात्र अपनी प्रैक्टिकल परीक्षा नहीं दे पाया था और वह 11 जून 2021 तक अपनी परीक्षा दे सकता है.


शिक्षा से जुड़ी अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें