Trending Photos
नई दिल्ली: देशभर में परीक्षाओं का दौर चल रहा है. कई राज्यों में प्राइमरी और सेकेंड्री क्लासेस की परीक्षाएं हो चुकी हैं तो कुछ में छात्रों को बिना परीक्षा के ही पास कर देने का ऐलान किया गया है. बोर्ड परीक्षा (Board Exams 2021) की बात करें तो बिहार बोर्ड मैट्रिक और इंटरमीडिएट परीक्षा 2021 के रिजल्ट (Bihar Board Results 2021) भी जारी किए जा चुके हैं.
साल 2020 की तरह इस साल भी बिहार बोर्ड ने 10वीं और 12वीं का रिजल्ट सबसे पहले जारी करने का रिकॉर्ड कायम किया है. वहीं, देश के अलग-अलग राज्यों में कोरोना संक्रमण (Coronavirus) की स्थिति को देखते हुए परीक्षाओं को लेकर विवाद बना हुआ है. पंजाब बोर्ड (Punjab Board) ने बढ़ते संक्रमण को देखते हुए बोर्ड परीक्षाओं की तारीखें (Board Exams 2021 Date Sheet) बदल दी हैं. जानिए CBSE, ICSE और स्टेट बोर्ड का हाल.
यह भी पढ़ें- बिहार बोर्ड के छात्र ध्यान दें! रिजल्ट से नाखुश हैं तो इस तारीख तक कराएं स्क्रूटिनी
यूपी बोर्ड में 24 अप्रैल 2021 से परीक्षाएं शुरू होनी थीं (UP Board Exam 2021). लेकिन राज्य में होने वाले पंचायत चुनावों (UP Panchayat Chunav 2021) को देखते हुए यूपी बोर्ड हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाओं की तिथि आगे बढ़ा दी गई है. अब संभावना जताई जा रही है कि यूपी पंचायत चुनाव 2021 (UP Panchayat Elections 2021) के रिजल्ट घोषित होने के बाद ही परीक्षाएं शुरू होंगी.
केंद्रीय बोर्ड यानी सीबीएसई बोर्ड (CBSE Board Exams 2021) की हाई स्कूल और इंटर की परीक्षाएं 4 मई से शुरू होंगी. जहां सीबीएसई बोर्ड 10वीं की परीक्षा 7 जून को खत्म हो जाएगी, वहीं सीबीएसई बोर्ड 12वीं की परीक्षा 14 जून तक चलेगी.
यह भी पढ़ें- सीबीएसई के छात्रों ने सरकार से एग्जाम रद्द करने की लगाई गुहार, अभिभावक चिंतित
सीआईएससीई बोर्ड (CISCE Board) के अंतर्गत दो बोर्ड आते हैं. 10वीं की परीक्षा आईसीएसई बोर्ड (ICSE Board Exams 2021) के अंतर्गत होती है और 12वीं की आईएससी (ISC Board Exams 2021) के. देशभर में इन परीक्षाओं का आयोजन 4 मई 2021 से सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाओं (CBSE Board Exams 2021) के साथ ही होगा.
महाराष्ट्र में 10वीं की बोर्ड परीक्षाएं 29 अप्रैल से 20 मई और 12वीं की 23 अप्रैल से 21 मई तक आयोजित होंगी (Maharashtra Board Exams 2021). दोनों परीक्षाएं ऑफलाइन मोड में आयोजित की जाएंगी. छात्रों को उनके संबंधित स्कूलों और जूनियर कॉलेजों में परीक्षा केंद्र आवंटित किए जाएंगे. हालांकि कोविड (COVID-19 in Maharashtra) की स्थिति को देखते हुए शेड्यूल बदल भी सकता है.
कोरोना संक्रमण (Coronavirus) के बढ़ते मामलों के कारण मध्य प्रदेश में भी बोर्ड परीक्षाओं (MP Board Exams 2021) के कार्यक्रम में बदलाव किया जा सकता है. जारी शेड्यूल के अनुसार, मध्य प्रदेश बोर्ड की 10वीं की परीक्षा 30 अप्रैल 2021 से और 12वीं की परीक्षा 1 मई 2021 से शुरू होनी है.
यह भी पढ़ें- Schools Closed 2021: Delhi, UP समेत इन राज्यों में अभी नहीं खुलेंगे स्कूल, टाली गईं परीक्षाएं
झारखंड बोर्ड की 10वीं की परीक्षाएं 4 मई से 21 मई तक आयोजित की जाएंगी (Jharkhand Board Exams 2021). ये परीक्षाएं सुबह की शिफ्ट में 9:45 से दोपहर 1 बजे तक चलेंगी. कक्षा 10वीं की प्रैक्टिकल परीक्षाएं 6 अप्रैल से 27 अप्रैल तक आयोजित की जाएंगी.
हिमाचल प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (HPBOSE) की 10वीं और 12वीं की वार्षिक परीक्षाएं (Himachal Pradesh Board Exams 2021) 13 अप्रैल 2021 से शुरू होंगी. कोरोना (COVID-19) के बढ़ते मामलों के बीच हिमाचल शिक्षा विभाग ने बड़ा फैसला लिया है. 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षाओं को छोड़कर सभी कक्षाओं के बच्चों को प्रमोट (Student General Promotion) करने का निर्देश दिया गया है.
हरियाणा स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से 10वीं की परीक्षाएं 22 अप्रैल से और 12वीं की 20 अप्रैल से शुरू होंगी (Haryana Board Exams 2021). 10वीं की परीक्षा सामाजिक विज्ञान और 12वीं की हिंदी के पेपर के साथ शुरू होगी. परीक्षाएं ऑफलाइन मोड में आयोजित की जाएंगी.