CBSE Class 10, 12 board exams 2021 Dates, Syllabus Latest Update: कोरोना के चलते होगी सख्ती, बढ़ाए जा सकते हैं Exam Centres
सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) ने 2021 की बोर्ड परीक्षाओं (CBSE Board Exams 2021) की तैयारियां शुरू कर दी हैं. लिखित परीक्षा (Written Exam) से पहले बोर्ड की प्रैक्टिकल परीक्षाएं (Practical Exam) 1 जनवरी से 8 फरवरी के बीच की जाएंगी.
नई दिल्ली: कोराना (Coronavirus) के चलते सभी परीक्षाओं में पहले के मुकाबले कई तरह के बदलाव देखने को मिले हैं. इस बीच सीबीएसई (CBSE) बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा (CBSE Board 10th, 12th Exam 2021) को लेकर भी जल्द ही एसओपी (SOP) जारी की जा सकती है.
अगले साल होने वाली बोर्ड की परीक्षाओं (Board Exam 2021) में कोरोना (Coronavirus) के चलते परीक्षा केंद्रों (Exam Centres) में खास इंतजाम किए जाएंगे. इससे पहले अनुमान लगाया जा रहा था कि इस बार बोर्ड की परीक्षा ऑनलाइन आयोजित हो सकती है, लेकिन सीबीएसई (CBSE) ने साफ कर दिया है कि परीक्षा लिखित रूप में एग्जाम सेंटर्स (Exam Centres) पर ही होगी.
बढ़ाई जा सकती है परीक्षा केंद्रों की संख्या
अनुमान लगाया जा रहा है कि इस बार कोरोना (Coronavirus) के बढ़ते संक्रमण के चलते परीक्षा केंद्रों (Exam Centres) की संख्या बढ़ाई जा सकती है. कोरोना संक्रमण से बचने के लिए सबसे अहम है सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) का पालन करना. बोर्ड के पेपर में छात्र फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए दूर-दूर बैठ सकें, इसके लिए एक कमरे में परीक्षार्थियों की संख्या को पहले के मुकाबले कम किया जा सकता है.
एक कमरे में बैठेंगे 12 परीक्षार्थी
Asianetnews.com में छपी खबर के मुताबिक, सीबीएसई (CBSE) के लखनऊ कोऑर्डिनेटर जावेद आलम खान ने बताया कि कोरोना संक्रमण के चलते बोर्ड एग्जाम (Board Exams) में सावधानी बरतने को लेकर कई निर्देश दिए गए हैं. इसमें एक बदलाव जो देखने को मिल सकता है, वो यह है कि परीक्षा केंद्र (Exam Centres) में एक कमरे में 12 परीक्षार्थियों के ही बैठने का इंतजाम किया जाएगा. कमरा बड़ा होने पर कैंडिडेट्स 12-12 के अनुपात में बैठेंगे.
यह भी पढ़ें: CBSE Board Class 10th, 12th Exams 2021 Dates, Syllabus Live Update: सीबीएसई के लेटेस्ट अपडेट
जल्द जारी होगी डेटशीट
सीबीएसई (CBSE) ने अब तक बोर्ड एग्जाम की डेटशीट (Board Exam 2021 Datesheet) जारी नहीं की है. लिखित परीक्षा से पहले प्रैक्टिकल (Board Practicals) लिए जाएंगे. सीबीएसई बोर्ड के सचिव अनुराग त्रिपाठी का कहना है कि प्रैक्टिकल परीक्षाएं 1 जनवरी से 8 फरवरी के बीच आयोजित की जाएंगी. सीबीएसई जल्द ही बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट (Board Exam Datesheet) और एसओपी (SOP) जारी कर सकता है.
शिक्षा से जुड़ी अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
LIVE TV