CBSE Class 10 and 12 Board Exams 2021 Dates: कई वायरल सोशल मीडिया पोस्ट में ये दावा किया गया कि सीबीएसई की 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं मार्च, 2021 में आयोजित की जाएंगी. इसके बाद सीबीएसई (CBSE) ने स्पष्टीकरण जारी किया.
Trending Photos
नई दिल्ली: केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय द्वारा गुरुवार को सीबीएसई की 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं (CBSE Class 10 and 12 Board Exams 2021 Dates) पर कोई बड़ी घोषणा करने की उम्मीद थी. हालांकि, बाद में इसे 22 दिसंबर तक आगे बढ़ा दिया गया. केंद्र सरकार द्वारा जेईई-मेन 2021 (JEE-Main 2021) परीक्षा आयोजित करने पर बड़ा फैसला लेने के बाद ये अनुमान जताया जा रहा था.
सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2021 (CBSE Board Exams 2021) पर चर्चा करने के लिए केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल 'निशंक' (Ramesh Pokhariyal Nishank) गुरुवार शाम को 4 बजे लाइव सेशन में आने वाले थे. लेकिन उस कार्यक्रम को रद्द करना पड़ा और इस लाइव सेशन को आगे 22 दिसंबर तक बढ़ा दिया गया. 22 दिसंबर को शाम 4 बजे केंद्रीय शिक्षा मंत्री ट्विटर या फेसबुक पर लाइव सेशन में सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2021 को लेकर चर्चा करेंगे.
शिक्षा मंत्रालय की तरफ से गुरुवार को ट्वीट किया गया, 'भारी प्रतिक्रिया को देखते हुए, तारीख को संशोधित किया गया है. केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. आर. पी. 'निशंक' बोर्ड परीक्षाओं के संबंध में आपकी चिंताओं पर चर्चा करने के लिए 22 दिसंबर को शाम 4 बजे ट्विटर या फेसबुक पर लाइव होंगे.'
Considering the overwhelming response, the date have been revised. Union Education Minister Shri @DrRPNishank will go #live on Dec 22 at 4 PM on Twitter or Facebook to discuss your concerns regarding board #exams. pic.twitter.com/YkzY59REUD
— Ministry of Education (@EduMinOfIndia) December 17, 2020
गौरतलब है कि कई वायरल सोशल मीडिया पोस्ट में ये दावा किया गया कि सीबीएसई की 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं (CBSE Class 10 and 12 Board Exams 2021) मार्च, 2021 में आयोजित की जाएंगी. इसके बाद सीबीएसई (CBSE) ने स्पष्टीकरण जारी किया, जिसमें कहा गया कि ये अभी तय नहीं है कि सीबीएसई की 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं कब होंगी.
ये भी पढ़ें- Rashifal 18 Dec: आज आपके जीवन में होगा ये बड़ा बदलाव, देखें अपना भविष्यफल
सीबीएसई ने लोगों से अपील की कि बोर्ड परीक्षाओं को लेकर सोशल मीडिया पर किए जा रहे दावों पर विश्वास ना करें. केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल 'निशंक' (Ramesh Pokhariyal Nishank) ने बीते 10 दिसंबर को छात्र-छात्राओं और दूसरे जिम्मेदार लोगों के साथ एक वेबिनार के माध्यम से बोर्ड परीक्षाओं को लेकर चर्चा की थी. इस दौरान उन्होंने बोर्ड परीक्षाओं में कई बड़े बदलाव होने के संकेत दिए थे.
केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने बातचीत के दौरान यह स्पष्ट किया था कि सीबीएसई की कक्षा 10, 12 की बोर्ड परीक्षा 2021 (CBSE Class 10 and 12 Board Exams 2021) देरी से आयोजित हो सकती है और अगर कोरोना वायरस पर नियंत्रण नहीं हुआ तो यह भी संभव है कि परीक्षाएं मार्च में ना हों.
ये भी पढ़ें- इस देश की सीमा पर 2000 KM लंबी दीवार बना रहा China, जानें जिनपिंग का असली मकसद
शिक्षा मंत्री ने संकेत दिया कि यह संभव है कि सीबीएसई 2021 में प्रैक्टिकल एग्जाम का विकल्प चुने क्योंकि देशभर में अधिकांश स्कूल COVID-19 के प्रकोप के कारण लगभग पूरे शैक्षणिक सत्र के दौरान बंद रहे.
VIDEO