CBSE Practical Exams 2021: 11 जून तक खत्म होगी सीबीएसई की प्रैक्टिकल परीक्षा, जानिए Exam Guidelines
सीबीएसई बोर्ड की प्रैक्टिकल परीक्षाएं (CBSE Practical Exams 2021) शुरू हो चुकी हैं. सीबीएसई (CBSE) के निर्देशानुसार, हर स्कूल को 11 जून 2021 तक प्रैक्टिकल परीक्षाएं खत्म करवानी होंगी. कोविड-19 (COVID-19) संक्रमण से बचाव के लिए सीबीएसई ने नए निर्देश (Exam Guidelines) भी जारी किए हैं.
नई दिल्ली: मार्च महीने के साथ ही परीक्षाओं का दौर भी शुरू हो चुका है. सीबीएसई बोर्ड की प्रैक्टिकल परीक्षाएं (CBSE Practical Exams 2021) 1 मार्च 2021 से शुरू हो गई थीं. सीबीएसई (CBSE) के निर्देशानुसार, सभी स्कूलों को 11 जून तक प्रैक्टिकल एग्जाम (CBSE Practical Exams) आयोजित करवाकर रिजल्ट तुरंत बोर्ड के पास भेजना होगा.
इस साल बदला परीक्षा का प्रारूप
साल 2021 की बोर्ड परीक्षाएं (Board Exams 2021) हर साल की तरह आयोजित नहीं करवाई जाएंगी. इस साल कोविड-19 (COVID-19) संक्रमण से बचाव के लिए बोर्ड ने परीक्षा संबंधी नई गाइडलाइन (Exam Guidelines) जारी की हैं. हर स्कूल और छात्र को अनिवार्य रूप से उनका पालन करना होगा. साल भर की ऑनलाइन एजुकेशन (Online Education) के बाद छात्रों को परीक्षा ऑफलाइन मोड में देनी है. ऐसे में बोर्ड संक्रमण से उनके बचाव के लिए कड़ा रुख अपना रहा है.
यह भी पढ़ें- इस राज्य में बिना Exam दिए पास होंगे 9वीं, 10वीं और 11वीं क्लास के स्टूडेंट्स, CM ने किया ऐलान
परीक्षा के लिए जारी हुए नए निर्देश
देश में कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus Pandemic) के मामले फिर से बढ़ने लगे हैं. ऐसे में बोर्ड किसी भी तरह का रिस्क नहीं लेना चाहता है. जानिए सीबीएसई की प्रैक्टिकल परीक्षा (CBSE Practical Exams 2021) के लिए जारी हुए नए निर्देश-
1. हर प्रैक्टिकल (Practical) के पहले और बाद में लैब को सैनिटाइज (Sanitize) किया जाएगा.
2. छात्रों को बिना मास्क लगाए लैब में एंट्री नहीं मिलेगी.
3. छात्रों को लैब के अंदर हैंड सैनिटाइजर (Hand Sanitizer) उपलब्ध करवाए जाएंगे.
4. प्रैक्टिकल परीक्षा (Practical Exam) के लिए 25-25 छात्रों के बैच बनाए जाएंगे.
5. सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) का पालन करने के लिए इन बैचों को भी दो ग्रुप में बांटा जाएगा.
6. अगर प्रैक्टिकल परीक्षा में सीबीएसई (CBSE) के द्वारा नियुक्त किए गए शिक्षक के अलावा किसी और की ड्यूटी लगती है तो परीक्षा को रद्द कर दिया जाएगा.
7. प्रैक्टिकल परीक्षा स्कूलों में आयोजित करवाई जाएगी और स्कूलों को उनका असेसमेंट (Practical Exams Assessment) कर बोर्ड को तुरंत रिजल्ट भेजना होगा.