नई दिल्ली. सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) की तरफ से 12वीं टर्म-1 का रिजल्ट आज जारी किया जा सकता है. रिजल्ट जारी होते ही अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकेंगे. रिजल्ट चेक करने का स्टेप्स ऑफिशियल वेबसाइट https://www.cbse.gov.in/ पर दिया जाएगा. रिजल्ट चेक करने के लिए रोल नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ की जरूरत पड़ेगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इन स्टेप्स से चेक कर सकेंगे रिजल्ट
- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट https://www.cbse.gov.in/ पर जाएं.
- इसके बाद रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
- पर्सनल डिटेल्स इंटर कर सबमिट करें.
- रिजल्ट आपके सामने होगा.
- रिजल्ट की एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास रख लें.


सीबीएसई बोर्ड 12वीं की परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों को सलाह है कि वो ऑफिशियल वेबसाइट समय-समय पर चेक करते रहे, ताकि कोई महत्वपूर्ण सूचना न छूटने पाए. 


आपको बता दें कि कोरोना वायरस संक्रमण के चलते सीबीएसई की तरफ से इस बार 10वीं-12वीं की परीक्षा दो टर्म में आयोजित की जा रही है. पहले टर्म की परीक्षा दिसंबर में खत्म करा ली गई थी. जबकि दूसरे टर्म की परीक्षा 26 अप्रैल 2022 से संभावित है.