Daily Current Affairs 19 November 2022: हर साल लाखों छात्र कई तरह की प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करते हैं. इन प्रतियोगी परीक्षाओं में करेंट अफेयर्स से जुड़े कई महत्वपूर्ण प्रश्न पूछे जाते हैं और यही प्रश्न कई बार आपके सलेक्शन और रिजेक्शन का कारण भी बनते हैं. प्रतियोगी परीक्षाओं में कई बार अभ्यर्थी करेंट अफेयर्स से जुड़े आसान सवालों के जवाब भी नहीं दे पाते और सरकारी नौकरी लेने से चूक जाते हैं. इसी को देखते हुए हम प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों व अभ्यर्थियों के लिए करेंट अफेयर्स से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण सवाल और उनके जवाब प्रस्तुत कर रहे है. आप इन सवालों के जरिए प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सवाल 1 - ONGC के अगले प्रमुख के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
जवाब - अरुण कुमार सिंह


सवाल 2 - कोरोना के बाद नई कंपनियां खोलने के मामले में कौन सा राज्य शीर्ष पर है?
जवाब - महाराष्ट्र


सवाल 3 - किस देश ने' एक्सीलेंस इन लीडरशिप इन फैमिली प्लानिंग अवॉर्ड' जीता है?
जवाब - भारत


सवाल 4 - 'डॉ सीवी आनंद बोस' को किस राज्य का राज्यपाल नियुक्त किया गया है?
जवाब - पश्चिम बंगाल


सवाल 5 - किस राज्य सरकार ने स्वतंत्रता सेनानियों की पेंशन को दोगुना करने का फैसला किया है?
जवाब - महाराष्ट्र


सवाल 6 - कैंब्रिज डिक्शनरी का 'वर्ड ऑफ द ईयर 2022' कौन सा बना है?
जवाब - होमर (Homer)


सवाल 7 - किस राज्य सरकार ने 'रामायण और महाभारत सर्किट' बनाने का निर्णय लिया है?
जवाब - उत्तर प्रदेश


सवाल 8 - 'बंडारू विल्सनबाबू' किस देश में भारत के नए राजदूत नियुक्त हुए है?
जवाब - कोमोरोस


सवाल 9 - 8वीं नॉर्वे-भारत संयुक्त कार्य समूह समुद्री बैठक कहां आयोजित की गई है?
जवाब - मुंबई


सवाल 10 - ISRO ने पहले निजी रॉकेट का सफलतापूर्वक प्रक्षेपण कहां से किया है?
जवाब - श्री हरिकोटा