Daily Current Affairs 20th January 2023: हर साल लाखों छात्र कई तरह की प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करते हैं. इन प्रतियोगी परीक्षाओं में करेंट अफेयर्स से जुड़े कई महत्वपूर्ण प्रश्न पूछे जाते हैं और यही प्रश्न कई बार आपके सलेक्शन और रिजेक्शन का कारण भी बनते हैं. प्रतियोगी परीक्षाओं में कई बार अभ्यर्थी करेंट अफेयर्स से जुड़े आसान सवालों के जवाब भी नहीं दे पाते और सरकारी नौकरी लेने से चूक जाते हैं. इसी को देखते हुए हम प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों व अभ्यर्थियों के लिए करेंट अफेयर्स से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण सवाल और उनके जवाब प्रस्तुत कर रहे है. आप इन सवालों के जरिए प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सवाल 1 - NDRF ने कब अपना स्थापना दिवस मनाया है?
जवाब - 19 जनवरी


सवाल 2 - किस कंपनी ने भारत में 'Girls4Tech STEM' पहल के दूसरे चरण की शुरुआत की है?
जवाब - मास्टरकार्ड


सवाल 3 - किस देश की प्रधानमंत्री ने इस्तीफा देने की घोषणा की है?
जवाब - न्यूज़ीलैंड


सवाल 4 - 'मार्शल आइलैंड्स' में किसे भारत के अगले राजदूत के रूप में नियुक्त किया गया है?
जवाब - सिबी जॉर्ज


सवाल 5 - भारत का चौथा सबसे बड़ा व्यापारिक भागीदार कौन बना है?
जवाब - रूस


सवाल 6 - भारत के किस बैंक ने 'बेस्ट स्मॉल बैंक अवॉर्ड 2022' जीता है?
जवाब - तमिलनाडु मार्केटाइल बैंक


सवाल 7 - वर्ल्ड बैंक ने किस देश की दक्षिण एशिया की सबसे कमजोर अर्थव्यवस्था घोषित किया है?
जवाब - पाकिस्तान


सवाल 8 - किसे 'मार्टिन लूथर किंग ग्रैंड परेड स्पेशल अवॉर्ड' से सम्मानित किया गया है?
जवाब - कृष्णा वविलाला


सवाल 9 - दुनिया में सबसे मूल्यवान ब्रांड कौन सा बना है?
जवाब - Amazon


सवाल 10 - चौथी औद्योगिक क्रांति के लिए WEF केंद्र कहां स्थापित किया जाएगा?
जवाब - हैदराबाद