नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय (दिल्ली यूनिवर्सिटी) के स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिले के नये नियमों को चुनौती देने वाली याचिका पर दिल्ली उच्च न्यायालय ने सोमवार को केंद्र तथा विश्वविद्यालय का रुख जानना चाहा. अदालत ने कहा कि दाखिला के लिये रजिस्ट्रेशन की शुरुआत से महज एक दिन पहले मानदंड में संशोधन किया गया जो बिल्कुल मनमाना है. वकील चरणपाल सिंह बागरी द्वारा दायर याचिका में दावा किया गया कि अंतिम समय में मानदंड में संशोधन का विश्वविद्यालय का फैसला स्वाभाविक न्याय के सिद्धांत का उल्लंघन है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

याचिका में संशोधित पात्रता मानदंड को रद्द करने और छात्रों को पूर्व मानदंड के अनुरूप ही आवेदन की इजाजत देने का अनुरोध किया गया है. डीयू में दाखिला के लिये रजिस्ट्रेशन की शुरूआत 30 मई से हो गयी है. यह प्रक्रिया 14 जून को खत्म होगी. 


नेशनल टेस्टिंग एजेंसी दिल्ली यूनिवर्सिटी के लिए प्रवेश परीक्षा का करेगी आयोजन


अदालत ने मानव संसाधन विकास मंत्रालय की ओर से पेश हुए अधिवक्ता ब्रजेश कुमार और विश्वविद्यालय को अगली सुनवाई के दिन यानी 14 जून तक याचिका के संबंध में अपने-अपने जवाब दाखिल करने को कहा है. ऐसा देखा गया कि कुछ पाठ्यक्रमों के लिये पात्रता मानदंड में किये गये बदलाव से छात्र अनजान हैं.