नेशनल टेस्टिंग एजेंसी दिल्ली यूनिवर्सिटी के लिए प्रवेश परीक्षा का करेगी आयोजन
Advertisement
trendingNow1533465

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी दिल्ली यूनिवर्सिटी के लिए प्रवेश परीक्षा का करेगी आयोजन

एमफिल, पीएचडी और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों के अलावा ऐसे 11 अंडर ग्रेजुएट पाठ्यक्रम हैं, जिनमें दाखिला प्रवेश परीक्षा के आधार पर होता है. 

 (फाइल फोटो)

नई दिल्ली: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) दिल्ली विश्वविद्यालय के अंतर स्नातक पाठ्यक्रमों सहित 180 से अधिक कोर्स के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन करेगी.  एनटीए मानव संसाधन विकास मंत्रालय के तहत है. 

प्रवेश परीक्षाओं के आधार पर होने वाले अंतर स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए इस परीक्षा में प्राप्त अंक और 12 वीं कक्षा में प्राप्त अंक को आधार बनाया जाएगा. 

11 अंडर ग्रेजुएट पाठ्यक्रम हैं, जिनमें दाखिला प्रवेश परीक्षा के आधार पर होता है
एमफिल, पीएचडी और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों के अलावा ऐसे 11 अंतर स्नातक (अंडर ग्रेजुएट) पाठ्यक्रम हैं, जिनमें दाखिला प्रवेश परीक्षा के आधार पर होता है.  परीक्षा मामलों के डीन विनय गुप्ता के मुताबिक परीक्षाएं प्रतिदिन तीन सत्रों में होंगी और परीक्षा केंद्रों में जैमर तथा सीटीवी कैमरे लगे होंगे. 

दो घंटे की लिखित परीक्षा होगी
दो घंटे की लिखित परीक्षा में बहुविकल्पी प्रश्न (एमसीक्यू, चार विकल्पों वाले) होंगे. इसमें गलत उत्तर के लिए नेगेटिव अंक मिलेंगे.  गुप्ता के मुताबिक प्रवेश परीक्षाएं 20 जून से एक जुलाई तक होने की संभावना है. 

Trending news