नई दिल्ली: Delhi School Reopen: कोरोना वायरस की दूसरी लहर के कमजोर पड़ने के बाद अब दिल्ली के स्कूल्स में कामकाज शुरू हो गया है. एडमिशन की प्रक्रिया भी चल रही है. इस बीच सरकारी स्कूल्स में अपने बच्चों का एडमिशन कराने वाले अभिभावकों के लिए जरूरी सूचना है.  19 से 31 जुलाई के बीच पैरेंट्स-टीचर मीटिंग (PTM) शुरू होने जा रही है. यह सभी कक्षा के स्टूडेंट्स के लिए होगा और अभिभावकों का जाना अनिवार्य होगा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इसे भी पढ़ें-  UPSC नहीं, ये है दुनिया की सबसे कठिन परीक्षा, 40 साल में पास हुए सिर्फ 229 लोग


PTM बताई जाएंगी ये बातें
दरअसल, अभी स्कूल में बच्चें नहीं आ रहे हैं. ऐसे में अभिभावाकों के जरिए टीचर्स इस बात को समझेंगे कि बच्चों के सामने क्या चुनौतियां हैं. डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने बताया कि इस दौरान अभिभावकों को  विद्यार्थियों की प्रगति, उनकी जरूरतों और चुनातियों के बारे में बताया जाएगा. साथ ही साथ इस नई परिस्थिति में बच्चें कैसे सीखें, इस बारे में भी जानकारी दी जाएगी. 


कब तक खुलेंगे स्कूल
दिल्ली के डिप्टी सीएम और शिक्षा मंत्री मनीष  सिसोदिया ने ऑनलाइन प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि दिल्ली में पिछले साल मार्च से ही विद्यालय बंद हैं. इस साल की शुरुआत में कुछ समय के लिए विद्यालय खुले थे, लेकिन महामारी की वजह से उन्हें फिर बंद करना पड़ा.  फ़िलहाल अभी विद्यालयों के खुलने की कोई संभावना नहीं है. लेकिन ऑनलाइन कक्षाएं चलती रहेंगी. 


गौरतलब है हर साल नगर निगम विद्यालयों से करीब 1.7 लाख स्टूडेंट्स दिल्ली के सरकारी स्कूल्स में एडमिशन लेते हैं. वहीं, कोरोना काल दिल्ली सरकार ने शिक्षकों को टैबलेट भी उपलब्ध कराया है, ताकि आसानी ऑनलाइन एजुकेशन की प्रक्रिया चलती रहे.