Maths Test: क्या आप जानते हैं कहां हुआ था अरबी अंको का आविष्कार
Maths GK Quiz: गणित के सवालों में कुछ सवाल ऐसे भी होते हैं जो देखने में आसान तो लगते हैं लेकिन उसे सॉल्व करने में पसीने छूट जाते हैं. यहां पर हम कुछ ऐसे सवालों को पेश करेंगे जिससे सामना हर वक्त आपको करना पड़ेगा.इन सवालों की प्रकृति सामान्य किस्म की है हालांकि यह हो सकता है कि आपके पास इसके जवाब ना हों.
Maths GK Questions: गणित के सवालों को सॉल्व करने के दौरान आप को तरह तरह की मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. कुछ सवाल आसान तो कुछ बेहद कठिन होते हैं, हालांकि अगर आपकी समझ बेहतर हो और उसके साथ सूत्रों का उपयोग करने का तरीका जानते हों तो कठिन से कठिन सवालों को भी चुटकियों में लगाया जा सकता है. यहां पर कुछ ऐसे ही सवाल हैं जो आपसे कभी ना कभी पूछे जा सकते हैं. यहां कुछ सवालों को आपके सामने पेश किया गया है जो आपकी समझ को और बेहतर बनाने में मदद कर सकते हैं.
सवाल- रोमन अंकों में अक्षर D द्वारा किस संख्या को दर्शाया जाता है.
जवाब-500.
सवाल-अरबी अंकों का आविष्कार कहां हुआ था.
जवाब- भारत.
सवाल- अक्षर A वाला पहला अंक कौन सा है.
जवाब- एक हजार.
सवाल- वर्णानुक्रम में व्यवस्थित करने पर कौन सी संख्या सबसे पहले आती है.
जवाब- आठ.
सवाल-पाई के कितने अंक होते हैं.
जवाब- अनंत.
सवाल- चीनी और जापानी संस्कृतियों में, संख्या 4 किससे संबंधित है.
जवाब- मृत्यु.
सवाल-विभाजन का प्रतीक क्या कहलाता है.
जवाब- ओबेलस।
सवाल-पाई के पहले चार अंक क्या हैं.
जवाब- 3.141
सवाल- एक पूर्ण वृत्त कितने डिग्री का होता है.
जवाब- 360.
सवाल- समान चिह्न का आविष्कार किसने किया.
जवाब- रॉबर्ट रिकार्डे।
सवाल-एकमात्र सम अभाज्य संख्या कौन सी है.
जवाब- दो.
सवाल-जानवरों की हड्डियों पर निशान से पता चलता है कि मनुष्य कब से गणित कर रहे हैं.
जवाब- 30,000 ई.पू.
सवाल- जॉन नेपियर ने 1614 में क्या आविष्कार किया था.
जवाब- लघुगणक 50.
सवाल-23 लोगों के समूह में, जब पचास प्रतिशत संभावना हो कि दो लोगों का जन्मदिन एक ही होगा तो इसे क्या कहा जाएगा.
जवाब- जन्मदिन विरोधाभास।
सवाल-करोड़ का क्या अर्थ है.
जवाब- दस लाख.
सवाल- यदि किसी दुकान में 17 पोस्टकार्ड हैं और आप 6 खरीदते हैं - तो कितने पोस्टकार्ड बचे हैं.
जवाब- ग्यारह पोस्टकार्ड
सवाल-यदि 16 छात्रों के बीच 64 पॉप्सिकल्स बाँटने हैं, तो प्रत्येक छात्र को कितने पॉप्सिकल्स मिलेंगे.
जवाब- चार पॉप्सिकल्स.
सवाल- जेमी अपनी 38 पेज की किताब में 14 पेज पढ़ती है। कितने पन्ने बचे हैं.
जवाब- चौबीस पृष्ठ