शिक्षा मंत्री Dr. Ramesh Pokhariyal सोमवार को केंद्रीय विद्यालय के विद्यार्थियों से करेंगे संवाद, सोशल मीडिया पर होगा लाइव
केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक (Dr. Ramesh Pokhariyal Nishank) सोमवार को वर्चुअल माध्यम से केंद्रीय विद्यालय के विद्यार्थियों (Dr Ramesh Pokhriyal Will Interact With Kendriya Vidyalaya Students) के साथ शिक्षा संवाद करेंगे. इस संवाद को शिक्षा मंत्री के आधिकारिक ट्विटर और फेसबुक अकाउंट के माध्यम से देखा जा सकेगा.
नई दिल्ली: केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक (Ramesh Pokhriyal Nishank) सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से केंद्रीय विद्यालय के विद्यार्थियों (Dr Ramesh Pokhriyal Will Interact With Kendriya Vidyalaya Students) के साथ शिक्षा संवाद करेंगे. शिक्षा मंत्रालय ने बताया कि यह लाइव वेबिनार 18 जनवरी सोमवार को दोपहर 12 बजे शुरू होगा. इस संवाद को केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल (Ramesh Pokhariyal Nishank) के आधिकारिक ट्विटर और फेसबुक अकाउंट के माध्यम से देखा जा सकेगा.
कार्यक्रम में शामिल होंगे शिक्षा मंत्री
केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) के प्रवक्ता सचिन राठोर (Sachin Rathore) ने बताया कि शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक सोमवार को दिल्ली के एंड्रयूज गंज स्थित केंद्रीय विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे. कार्यक्रम में कक्षा 6 से 12 तक के विद्यार्थी उपस्थित रहेंगे, हालांकि इसके लिए उन्हें अपने अभिभावकों से अनुमति लेनी होगी.
बच्चों को मानसिक रूप से मजबूत करेंगे शिक्षा मंत्री
उन्होंने बताया कि देश में कोविड-19 के घटते मामलों और टीकाकरण अभियान शुरू होने के बीच शिक्षा मंत्री की केवीएस विद्यार्थियों से बातचीत महत्वपूर्ण होगी. गौरतलब है कि पिछले 10 माह से स्कूल बंद हैं और अब परीक्षाएं भी आने वाली हैं. ऐसी स्थिति में बच्चों के मन में तरह-तरह के प्रश्न और जिज्ञासाएं होंगी. शिक्षा मंत्री इन्हीं जिज्ञासाओं का जवाब देकर बच्चों को मानसिक रूप से मजबूत करने का प्रयास करेंगे.
ये भी पढ़ें- Fake News Alert: सोशल मीडिया पर CBSE Pre Board Exam को लेकर फैलाई जा रही हैं झूठी खबरें, जानें सच्चाई
10 माह से बंद हैं स्कूल
गौरतलब है कि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (Coronavirus) की वजह से लगे लॉकडाउन की वजह से बच्चों कि पढ़ाई पर बहुत प्रभाव पड़ा है. लंबे समय से स्कूल बंद होने की वजह से क्लासेस और एग्जाम भी प्रभावित हुए हैं ऐसे में शिक्षा मंत्री बच्चों से बातचीत कर उन्हें मानसिक रूप से परीक्षा के लिए मजबूत करेंगे. आपको बता दें कि कोविड-19 कि वजह से पिछले 10 माह से स्कूल बंद हैं ऐसे में बच्चे ऑनलाइन क्लास के जरिए अपने सिलेबस को पूरा कर रहे हैं.
शिक्षा से जुड़े अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
LIVE TV