नई दिल्ली: CBSE Class 10, 12 board exams 2021 Dates, Syllabus Latest Update: शिक्षा मंत्री (Education Minister) रमेश पोखरियाल निशंक ने गुरुवार शाम 4 बजे लाइव सेशन में वे सीबीएसई बोर्ड परीक्षा (CBSE Board Exams 2021) को लेकर चर्चा की. इस वेबिनार (Webinar) के जरिए शिक्षक अपने सवाल सीधे शिक्षा मंत्री से पूछे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सवाल पूछने या अपनी परेशानी बताने के लिए #EducationMinisterGoesLive हैशटैग का इस्तेमाल किया. शिक्षक, शिक्षा मंत्री (Education Minister) के साथ दसवीं और बारहवीं बोर्ड परीक्षाओं (CBSE 10th, 12th Board Exam 2021) को लेकर अपने सुझाव साझा भी किए.


साल में 4 बार होगी जेईई परीक्षा


शिक्षा मंत्री ने कहा है कि सुझाव के मुताबिक जेईई की परीक्षा (JEE Main 2021) साल में चार बार होगी. यह परीक्षा फरवरी, मार्च, अप्रैल और मई में आयोजित होगी. इससे उम्मीदवारों को काफी फायदा मिलेगा. इससे छात्रों को उनकी गलतियों का पता चल सकेगा और साल बर्बाद नहीं होगा. कोरोना (Coronavirus) के कारण आगे उम्मीदवारों के लिए हर  परीक्षा देना अनिवार्य नहीं है. अगर उम्मीदवार चाहें तो चारों परीक्षा दे सकते हैं. जिसमें स्कोर अच्छे आएंगे, उसे ही ध्यान में रखा जाएगा.


यह भी पढ़ें- इस बार CBSE Practical Exams में किया जा रहा है बड़ा बदलाव, तैयार हो रही है SOP


प्रैक्टिल परीक्षा को लेकर हो सकती है बड़ी घोषणा 


इससे पहले भी शिक्षा मंत्री लाइव आकर सीबीएसई (CBSE Board Exam 2021) के बारे में छात्रों से बातचीत कर चुके हैं. परीक्षा को लेकर उन्होंने साफ कर दिया था कि परीक्षा ऑनलाइन नहीं होगी और न ही परीक्षा को रद्द किया जाएगा. प्रैक्टिकल परीक्षा (CBSE Practical Exam 2021) को लेकर भी स्टूडेंट्स काफी परेशान थे, लेकिन उसके लिए शिक्षा मंत्री ने कहा था कि जल्द ही कुछ सोचा जाएगा.


बीच में ऐसी खबर आ रही है कि प्रैक्टिकल परीक्षा भी थ्योरी में ही ली जाएगी. हालांकि इसे लेकर कोई ऑफिशियल घोषणा नहीं की गई है. 


शिक्षा से जुड़ी अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें