CBSE Class 10, 12 board exams 2021 Dates, Syllabus, Practical Exam: जानिए CBSE परीक्षा से जुड़े नए अपडेट
Advertisement
trendingNow1808530

CBSE Class 10, 12 board exams 2021 Dates, Syllabus, Practical Exam: जानिए CBSE परीक्षा से जुड़े नए अपडेट

सीबीएसई प्रैक्टिकल परीक्षा (CBSE Practical Exam 2021) को लेकर नया अपडेट सामने आया है. प्रैक्टिकल परीक्षाओं को लेकर शिक्षा मंत्रालय एक एसओपी (SOP) तैयार कर रहा है. जानकारी के मुताबिक, प्रैक्टिकल परीक्षा भी थ्योरी में होगी.

CBSE Exams 2021

नई दिल्ली: सीबीएसई परीक्षा (CBSE Board Exam 2021) को लेकर छात्रों और अभिभावकों के मन में कई तरह के सवाल हैं. परीक्षा की तारीखों (CBSE Board Exams Date) का ऐलान अभी तक नहीं किया गया है, जिसकी वजह से छात्र बेहद परेशान हैं. इसी बीच सीबीएसई बोर्ड की प्रैक्टिकल परीक्षाओं (CBSE Board Practical Exam) से जुड़ा एक बड़ा अपडेट सामने आया है.

  1. CBSE प्रैक्टिकल परीक्षाओं से जुड़ा एक बड़ा अपडेट
  2. प्रैक्टिकल परीक्षा थ्योरी आधारित होगी
  3. स्टूडेंट्स को लैब नहीं भेजा जाएगा

प्रैक्टिकल परीक्षा (Practical Exam) को लेकर स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर (SOP) तैयार किया जा रहा है. यह SOP शिक्षा मंत्रालय की तरफ से तैयार किया जा रहा है. वहीं सूत्रों के मुताबिक, 2021 वार्षिक परीक्षाओं का प्रैक्टिकल एग्जाम भी थ्योरी (Theory) आधारित होगा.

प्रैक्टिकल परीक्षा लिखित में होगी

प्रैक्टिकल परीक्षा में प्रश्नों के उत्तर स्टूडेंट्स को लिखित माध्यम में देने होंगे. कोविड-19 (COVID-19) के चलते प्रैक्टिकल नहीं होने के कारण 12वीं के स्टूडेंट्स ने शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक से प्रैक्टिकल परीक्षा को इस बार टालने का अनुरोध किया है. छात्रों ने मंत्री को पत्र, ईमेल और ट्विटर के माध्यम से प्रैक्टिकल परीक्षा 2021 को टालने की मांग की है.

स्टूडेंट्स की बातों को ध्यान में रखते हुए मंत्रालय प्रैक्टिकल परीक्षा (CBSE Practical Exam) को लेकर एसओपी (SOP) तैयार कर रहा है. इस बार प्रैक्टिकल परीक्षा अलग-अलग डेट्स में कराई जाएगी.

यह भी पढ़ें- CBSE बोर्ड परीक्षा से जुड़ी हर परेशानी दूर करेंगे शिक्षा मंत्री, ऐसे पूछें अपने सवाल

छात्रों को लैब नहीं भेजा जाएगा

अभी तक की जानकारी के मुताबिक, प्रैक्टिकल परीक्षा थ्योरी आधारित ही होगी. छात्रों को लैब नहीं भेजा जाएगा. इस बार प्रैक्टिकल परीक्षा में भी उन्हें प्रश्न हल करने के लिए दिए जाएंगे. छात्रों ने कहा है कि सीबीएसई बोर्ड (CBSE) को भी पत्र लिखकर प्रैक्टिकल परीक्षा को स्थगित करने का आग्रह किया है.

इस शैक्षणिक वर्ष (Academic Year) में स्कूल अब तक लगातार बंद रहे हैं. वर्तमान में स्कूलों में व्यक्तिगत रूप से अध्ययन करने के लिए छूट दी गई है. लेकिन इसमें भी प्रैक्टिकल नहीं हो पा रहे हैं. इसलिए छात्रों के प्रैक्टिकल विषयों को लेकर यह फैसला लिया गया है. परीक्षा को लेकर पहले ही यह साफ किया जा चुका है कि बोर्ड एग्जाम ऑनलाइन नहीं होगा.

शिक्षा से जुड़ी अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

VIDEO

Trending news