JEE Main 2021: शिक्षा मंत्री ने की बड़ी घोषणा, साल में 4 बार आयोजित होगी परीक्षा
10 दिसंबर को अपने लाइव सेशन में केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल `निशंक` ने परीक्षाओं से जुड़ी कई बातें स्पष्ट कीं. सीबीएसई 10वीं, 12वीं परीक्षा (CBSE Board Exams 2021) के साथ ही उन्होंने जेईई मेन परीक्षा की भी जानकारी दी. संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE Main 2021) की परीक्षा फरवरी 2021 से साल में चार बार आयोजित की जाएगी.
नई दिल्ली: केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल 'निशंक’ ने गुरुवार को सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं (CBSE Board Exams 2021) और प्रतियोगी परीक्षाओं पर शिक्षकों, अभिभावकों और छात्रों के साथ ऑनलाइन बातचीत के दौरान यह घोषणा की है कि संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE Main 2021) की परीक्षा फरवरी 2021 से साल में चार बार आयोजित की जाएगी. आमतौर पर जेईई मेन्स परीक्षा वर्ष में दो बार आयोजित की जाती है.
चारों परीक्षाएं दे सकते हैं उम्मीदवार
रिपोर्ट्स के मुताबिक, फरवरी से मई 2021 तक हर महीने परीक्षा आयोजित की जाएगी. उम्मीदवार एक या सभी परीक्षाओं में उपस्थित होना चुन सकते हैं. उम्मीदवार की सभी उपस्थिति के बीच सबसे ज्यादा हाई स्कोर को देखा जाएगा और उसी के आधार पर रैंक लिस्ट और एडमिशन (Admission) पर विचार किया जाएगा. केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने यह भी कहा कि परीक्षा के लिए पाठ्यक्रम नहीं बदलेगा. छात्रों को कुल 90 प्रश्नों में से 75 प्रश्नों के उत्तर देने की अनुमति देने के प्रस्ताव पर अभी विचार किया जा रहा है.
बता दें, जेईई 2020 (मेन्स) के दौरान, उम्मीदवारों को 75 सवालों के जवाब देने होते थे. भौतिकी (Physics), रसायन विज्ञान (Chemistry) और गणित (Math) विषयों के 25-25 सवालों के जवाब देना अनिवार्य था.
यह भी पढ़ें- कब होंगी CBSE Board की परीक्षाएं? शिक्षा मंत्री ने खुद दिया हर जरूरी सवाल का जवाब
2020 में सिंतबर में हुई थी परीक्षा
2020 में JEE मेन्स देश भर में 1 सितंबर से 6 सितंबर तक आयोजित किए गए थे. शुरू में अप्रैल-मई में होने वाली परीक्षा को COVID-19 महामारी के कारण जुलाई और फिर अंत में सितंबर तक के लिए स्थगित कर दिया गया था. हालांकि छात्रों और माता-पिता सहित कई लोगों ने सुरक्षा चिंताओं का हवाला देते हुए परीक्षा को और स्थगित करने के लिए लिए सुप्रीम कोर्ट का रुख किया था, लेकिन शीर्ष अदालत ने उन्हें कोई राहत देने से इनकार कर दिया था.
यह भी पढ़ें- रद्द नहीं होगी CBSE बोर्ड की परीक्षा, शिक्षा मंत्री बोले 'रीड करोगे तभी तो लीड करोगे'
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने अदालत को आश्वासन दिया था कि यह सुनिश्चित करने के लिए कई व्यवस्थाएं होंगी कि छात्रों के लिए परीक्षा बिना किसी बाधा के आयोजित की जाए.