नई दिल्ली: Success Story ​of ​​Prem Prakash Meena: देश सेवा के जज़्बे में व्यक्ति विदेश में अच्छी खासी नौकरी भी छोड़ कर आ जाए, ऐसा बहुत कम ही देखने को मिलता है. लेकिन राजस्थान के प्रेम प्रकाश मीणा (Prem Prakash Meena) ने कुछ ऐसा ही कर दिखाया, जिन्होंने विदेश में अपनी सालों पुरानी नौकरी छोड़ी और देश सेवा करने के लिए IAS बनने की तैयारी शुरू कर दी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

IIT मुंबई से किया पोस्ट ग्रेजुएशन
राजस्थान के अलवर जनपद से रहने वाले प्रेम प्रकाश मीणा (Prem Prakash Meena) ने जयपुर से केमिकल इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की, फिर IIT मुंबई से M Tech किया. 10 सालों तक इंटरनेशनल ऑयल और गैस कंपनियों में काम भी किया, लेकिन 2015 में वह लौटकर भारत आ गए. यहां उन्होंने IAS बनने का सफर शुरू किया. 
 
दूसरे अटेम्प्ट में बनें IAS
UPSC के पहले ही अटेम्प्ट में उन्हें सफलता मिली और उन्हें इन्कम टैक्स ऑफिसर के रूप में पोस्टिंग मिल गई. लेकिन उन्हें तो IAS ही बनना था, उन्होंने दूसरा अटेम्प्ट देकर AIR-102 हासिल की. उत्तर प्रदेश कैडर के बस्ती तहसील में प्रोबेशनर के रूप में ट्रेनिंग पूरी करने के बाद हाथरस जिले में जॉइंट मजिस्ट्रेट के रूप में उन्होंने जॉइनिंग की. इस वक्त वह चंदौली जिले में काम कर रहे हैं. 


यह भी पढ़ेंः- Knowledge: अमर जवान ज्योति का नेशनल वॉर मेमोरियल में क्यों हुआ विलय, जानें क्या है इसका इतिहास


शुरू किया ये अभियान
IAS मीणा ने अपने एरिया की समस्याओं का समाधान निकालने के लिए 'न्याय आपके द्वार' योजना की शुरुआत की. समस्या मिलते ही वह खुद वहां जाते हैं और मामले का सॉल्यूशन निकालते हैं. इसी अभियान के चलते वह लोगों के भी फैवरेट बनने लगे हैं. 


युवाओं को दे रहे हैं टिप्स 
IAS मीणा सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं, वह सेल्फ वीडियोज़ बनाकर UPSC कर रहे युवाओं की तैयारी करवाते हैं. इन वीडियोज़ के माध्यम से वह सिविल सर्विस एग्जाम में पूछे जाने वाले कई तरह के मामलों पर चर्चा करते हैं. युवाओं के लिए उन्होंने टिप देते हुए कहा कि कैंडिडेट को टाइम मैनेजमेंट करते आना चाहिए, तभी वह आगे के काम आसानी से कर सकेंगे. 


यह भी पढ़ेंः- Parakram Diwas 2022: 'नेताजी बोस' की 125वीं जयंती आज, जानें उनके जीवन से जुड़ीं खास बातें


WATCH LIVE TV