ICAI CA May Exam 2023: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) मई/जून सत्र 2023 के सीए फाउंडेशन, इंटरमीडिएट और फाइनल परीक्षा के लिए आज 24 फरवरी 2023 को रजिस्ट्रेशन प्रोसेस बंद कर देगा. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आईसीएआई की आधिकारिक वेबसाइट icai.org पर जाकर इस परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इंस्टीट्यूट 4 मार्च से 10 मार्च 2023 के बीच ICAI CA मई/जून सत्र 2023 के लिए एप्लिकेशन करेक्शन विंडो ओपन करेगा. इस समयावधि के दौरान, ऐसे अभ्यर्थी जिन्होंने पहले ही अपना आवेदन जमा कर दिया है, वे आवेदन फॉर्म में परिवर्तन, या सुधार कर सकेंगे. छात्रों को अपने लॉगिन क्रेडेंशियल के साथ आधिकारिक वेबसाइट icai.org के माध्यम से लॉग इन करना होगा और आवश्यक बदलाव करने होंगे. 


ICAI CA May/June 2023 Registration: आईसीएआई सीए मई/जून 2023 के लिए ऐसे करें रजिस्ट्रेशन


- सबसे पहले इस आधिकारिक वेबसाइट icai.org पर जाएं.


- इसके बाद होम पेज पर दिए गए परीक्षा लिंक पर क्लिक करें.


- अब आप रजिस्टर/लॉगिन के हाइपरलिंक पर क्लिक करें.


- यदि आप एक नए यूजर हैं, तो आप अपना नाम, ईमेल आईडी, जन्म तिथि और अन्य जैसे अन्य बेसिक डिटेल दर्ज कर खुद को रजिस्टर करें. 


- इसके बाद दोबारा लॉग इन करें, और एप्लिकेशन फॉर्म भरना शुरू करें. 


- अब आप मांगे गए सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड कर अंत में आवेदन शुल्क का भुगतान कर सबमिट के बटन पर क्लिक करें.


- आप भविष्य के लिए आवेदन फॉर्म को डाउनलोड कर इसका एक प्रिंटआउट निकाल कर अपने पास जरूर रख लें.


जानें कब होंगी परीक्षाएं
आईसीएआई सीए फाउंडेशन की परीक्षा 24, 26, 28 और 30 जून, 2023 को आयोजित की जाएगी. वहीं, फाइनल कोर्स ग्रुप 1 की परीक्षा 14 मई से शुरू होगी और 21 मई, 2022 को समाप्त होगी. इसी बीच, इंटर ग्रुप 1 की परीक्षा 3 मई से शुरू होगी और 10 मई, 2023 को समाप्त होगी. जबकि ग्रुप -2 परीक्षा 12, 14, 16 और 18 मई, 2023 को आयोजित की जाएगी.


हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे