Train Engine Derailed In Begusarai: बेगूसराय में अचानक मालगाड़ी ट्रेन का इंजन बेपटरी हो गया. यह पूरा मामला बरौनी जंक्शन से आगे फाटक संख्या 6 के समीप का है.
Trending Photos
बेगूसराय: Train Engine Derailed In Begusarai: बिहार के बेगूसराय में अचानक मालगाड़ी ट्रेन का इंजन बेपटरी हो गया. वहीं मालगाड़ी ट्रेन का इंजन बेपटरी होने के बाद अधिकारियों में हड़कंप मच गया. यह पूरा मामला बरौनी जंक्शन से आगे फाटक संख्या 6 के समीप का है. बताया जा रहा है कि बरौनी जंक्शन से मालगाड़ी ट्रेन का इंजन फाटक संख्या 6 के पास बेपटरी हो गया.
तस्वीरों में देखा जा सकता हैं कि किस तरह से मालगाड़ी का इंजन बेपटरी हो गया. वहीं इस घटना की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर वरीय रेल पदाधिकारी पहुंचकर पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है. मिली जानकारी के अनुसार, मालगाड़ी ट्रेन का इंजन बेपटरी होने के बाद बरौनी स्टेशन पर कोई ट्रेन को रोका गया है. हालांकि इस संबंध में अधिकारी से संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन अधिकारी कुछ भी बताने से बचते नजर आए हैं.
यह भी पढ़ें- BPSC परीक्षा नहीं होगी रद्द, केवल बापू परीक्षा केंद्र पर हुए Exam को लिया जाएगा दोबारा
(खबर अपडेट हो रही है)
इनपुट- जितेन्द्र कुमार, बेगूसराय
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी . बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!