ICC World Cup 2023 Quiz: आज, 19 नवंबर को वनडे वर्ल्ड कप फाइनल का मैच होना है. इस महामुकाबले में भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें एक-दूसरे से भिडे़ंगी. आईसीसी वर्ल्ड कप फाइनल का मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने जा रहा है. आइए जानते हैं आप फाइनल में पहुंचीं टीमों के बारे में कितना जानते हैं. इन सवालों के सही जवाब दीजिए तो मान जाएंगे कि आप क्रिकेट के कितने बड़े फैन हैं... 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सवाल- ऑस्ट्रेलियियन और इंडियन टीमें कितने साल बाद वनडे वर्ल्ड कप फाइनल में आमने-सामने होंगी?
 (A) 19


 (B) 18


 (C) 20


 (D) 12
जवाब- ऑस्ट्रेलिया और भारत क्रिकेट टीमें 20 साल बाद वनडे वर्ल्ड कप फाइनल में आमने-सामने होंगी. 



सवाल- इससे पहले भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे वर्ल्ड कप फाइनल कब हुआ था?
 (A) 2007


 (B) 2011


 (C) 2003


 (D) इनमें से कोई नहीं
जवाब- साल 2003 में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे वर्ल्ड कप फाइनल हुआ था.



सवाल- इससे पहले भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे वर्ल्ड कप फाइनल कहां हुआ था?
 (A) जोहान्सबर्ग


 (B) भारत


 (C) ऑस्ट्रेलिया


 (D) श्रीलंका
जवाब-  भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जोहान्सबर्ग में वनडे वर्ल्ड कप फाइनल खेला गया था.



सवाल- वर्ल्ड कप 2023 में भारत ने लगातार कितने मैच जीते हैं?
 (A) 10


 (B) 9


 (C) 8


 (D) 11
जवाब- वर्ल्ड कप 2023 में भारत ने लगातार 11 मैच जीते हैं.



सवाल- वर्ल्ड कप 2023 में ऑस्ट्रेलिया ने लगातार कितने मैच जीते हैं?
 (A) 10


 (B) 9


 (C) 8


 (D) 7
जवाब- वर्ल्ड कप 2023 में ऑस्ट्रेलिया ने लगातार 8 मैच में जीत हासिल की है. 



सवाल- भारतीय टीम ने आखिरी बार वर्ल्ड कप कब जीता था?
 (A) 2007


 (B) 2003


 (C) 2011


 (D) इनमें से कोई नहीं
जवाब- भारतीय टीम ने आखिरी बार वर्ल्ड कप साल 2011 में जीता था.



सवाल- ऑस्ट्रेलियाई टीम किसकी कप्तानी में फाइनल मैच खेलेगी?
 (A) पैट कमिंस


 (B) एलेक्स कैरी


 (C) डेविड वॉर्नर


 (D) ग्लेन मैक्सवेल
जवाब- ऑस्ट्रेलियाई टीम पैट कमिंस की कप्तानी में फाइनल मैच खेलेगी.