नई दिल्ली: Republic Day Parade Selection Process: 26 जनवरी 2022 को देशवासी अपने 73वें गणतंत्र दिवस को मनाएंगे. लेकिन इस साल तमिलनाडु, केरल और पश्चिम बंगाल की झांकियां नजर नहीं आएंगी. इन राज्यों के CM ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेटर लिखकर आपत्ति जताई. सरकार ने अभी गणतंत्र दिवस की झांकियों की घोषणा नहीं है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि इस साल परेड में 21 झांकियां ही निकलेंगी.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

राज्यों ने एक निश्चित प्रोसेस के तहत अपना नाम वापस लिया, ऐसे में यहां जानें गणतंत्र दिवस के दौरान झांकियों को सिलेक्ट करने की प्रोसेस क्या रहती है. 


रक्षा मंत्रालय संभालता है जिम्मेदारी
रक्षा मंत्रालय इस काम की पूरी जिम्मेदारी उठाता है, आयोजन की सुरक्षा, परेड से लेकर झांकियों आदि तक का मैनेजमेंट भी रक्षा मंत्रालय ही संभालता है. राष्ट्रपति मुख्य अतिथि रहते हैं, वहीं तीनों सेनाओं के प्रमुख भी इस प्रोग्राम में शामिल होते हैं. 


यह भी पढ़ेंः- The Ashes: Eng-Aus का आत्मसम्मान! जानें 139 साल पुरानी इस राइवलरी के बारे में सबकुछ


राज्यों से मांगते हैं सुझाव
गणतंत्र दिवस के लिए सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से सुझाव मांगे जाते हैं. एक सिलेक्शन कमेटी फाइनल की जाती है, जो राज्यों की झांकियों का सिलेक्शन करती है, यही झाकियां 26 जनवरी को प्रदर्शित भी होती हैं. बता दें कि इस बार गणतंत्र दिवस की झांकियों की थीम 'आजादी के 75 वर्ष (India @75)' रखी गई है. 


इन पांच सब्जेक्ट पर बना सकते हैं झांकियां


  • आजादी के 75 वर्ष- स्वतंत्रता आंदोलन (India Freedom Struggle @75)

  • आजादी के 75 वर्ष- विभिन्न विचार (Ideas @75)

  • आजादी के 75 वर्षों में हासिल उपलब्धियां (Achievements @75)

  • आजादी के 75 वर्ष के कार्य (Actions @75)

  • आजादी के 75 वर्ष के संकल्प (Resolution @75)


ये रहते हैं पैरामीटर


  • रक्षा मंत्रालय किसी तरह का मॉडल सजेस्ट नहीं करता

  • झांकियों पर राज्यों के अलावा किसी और के नाम नहीं लिखे जा सकते हैं. नाम हिंदी या अंग्रेजी में होना चाहिए. 

  • सभी को झांकियों के तीन मॉडल पेश करने होते हैं, जिनमें से एक का सिलेक्शन किया जाता है. 

  • झांकी के वाहन, कलाकार के खर्च की जिम्मेदारी राज्य/केंद्र शासित प्रदेश पर ही रहेगी. 


कौन होते हैं कमेटी में शामिल
झांकियों का सिलेक्शन करने वाली कमेटी में कल्चर, पेंटिंग, संगीत, कृषि, कोरियोग्राफी, कला, साहित्य व अन्य क्षेत्रों के एक्सपर्ट शामिल किए जाते हैं. कई एंगल से रिव्यू करने के बाद कमेटी मेंबर्स द्वारा झांकियों का फाइनल सिलेक्शन होता है. 


यह भी पढ़ेंः- GK: कोहली का 'विराट' कारनामा, भारत ने 113 रन से जीता पहला टेस्ट; जानें टीम इंडिया ने तोड़े कितने रिकॉर्ड


मंजूरी के बाद क्या?
झांकियों का प्राइमरी डिजाइन मंजूर होने के बाद 3D मॉडल मंगवाए जाते हैं, तय मानकों पर उनकी चर्चा होती है. चर्चा के दौरान झांकियों का कोई प्रतिनिधि मीटिंग में शामिल नहीं होने पर उन्हें खारिज कर दिया जाता है. चर्चा के बाद फाइनल झांकियां परेड ग्राउंड पर प्रदर्शित की जा सकती हैं. 


यह भी पढ़ेंः- जिंदगी के टॉपर: क्लास में थे सबसे कमजोर, 18 की उम्र में छोड़ी पढ़ाई; जानें बॉक्सिंग लीजेंड मुहम्मद अली की कहानी


WATCH LIVE TV