नई दिल्ली: महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एंड हायर सेकेंड्री एजुकेशन (MSBSHSE) ने 12वीं बोर्ड का रिजल्ट जारी कर दिया है. रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mahresult.nic.in. पर जारी किया गया है. आज तीनों स्ट्रीम- साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स के नतीजे जारी किए गए हैं. इस साल परीक्षा का आयोजन 21 फरवरी से 20 मार्च के बीच किया गया था. इस परीक्षा में 14 लाख से अधिक छात्र शामिल हुए थे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस साल कुल 1421936 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी. जिसमें से 12 लाख 21 हजार 159 छात्र पास हुए हैं. 4470 छात्रों को 90 फीसदी से भी ज्यादा मार्क आए हैं. कुल 85.88 फीसदी छात्र पास हुए हैं. लड़कियां 90.25 फीसदी और लड़के 82.40 फीसदी पास हुए हैं. कोंकण जिले से सबसे ज्यादा 93.30 फीसदी छात्र पास हुए हैं. साइंस में 92.04 फीसदी, आर्ट्स में 76.28 फीसदी और कॉमर्स में 88.28 फीसदी छात्र पास हुए हैं.


कैसे चेक करें रिजल्ट
1. पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mahresult.nic.in. या फिर  examresults.net, indiaresults.com, results.gov.in, पर  जाएं.
2. होम पेज खुलने के बाद यहां 12वीं बोर्ड रिजल्ट का ऑप्शन ब्लिंक कर रहा  होगा जहां क्लिक करना है.
3. नए पेज पर आपसे रोल नंबर समेत अन्य जानकारी मांगी जाएगी जिसे भरना है.
4. जानकारी भरने के बाद सबमिट करना है और रिजल्ट आपके स्क्रीन पर होगा.
5. भविष्य के लिए इसे डाउनलोड कर अपने पास रख सकते हैं.


इस साल परीक्षा का आयोजन 21 फरवरी से 20 मार्च के बीच किया गया था. पिछले साल 12वीं बोर्ड का रिजल्ट 30 मई को जारी किया गया था. पिछले साल करीब 14.16 लाख परीक्षार्थी बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए थे. पिछले साल कुल 88.41 फीसदी छात्र पास किए थे. इनमें से 92.36 फीसदी लड़कियां और 85.23 फीसदी लड़के पास किए थे.उम्मीद की जा रही है कि 10वीं बोर्ड का रिजल्ट जून के पहले हप्ते में 3-8 जून के बीच जारी किया जाएगा.