NEET PG Counselling 2021: फर्स्ट राउंड काउंसलिंग का रिजल्ट जारी, इन STEPS से करें अप्लाई
नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET 2021) के पीजी कोर्सेस में एडमिशन के लिए फर्स्ट राउंड की काउंसलिंग के नतीजों को जारी कर दिया गया है.
नई दिल्ली: NEET PG Counselling 2021: नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET 2021) द्वारा राउंड-1 की काउंसलिंग प्रोसेस 12 जनवरी 2022 को शुरू की गई थी. सीट अलॉटमेंट का रिजल्ट 22 जनवरी 2022 को जारी कर दिया गया, अभ्यर्थी mcc.nic.in पर जाकर AQI राउंड-1 का रिजल्ट देख सकते हैं.
करीब 2 लाख अभ्यर्थियों ने फर्स्ट राउंड की काउंसलिंग के लिए अप्लाई किया था.
इन स्टेप्स से चेक करें रिजल्ट (NEET PG 2021 Counselling Result Check)
STEP 1: mcc.nic.in पर जाएं.
STEP 2: 'Round-1 Seat अलॉटमेंट रिजल्ट' के लिंक पर क्लिक करें.
STEP 3: NEET PG एग्जाम का रोल नंबर और अपना पासवर्ड दर्ज करें.
STEP 4: सबमिट पर क्लिक करते ही रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर शो होने लगेगा.
STEP 5: रिजल्ट डाउनलोड कर प्रिंट आउट निकाल लें.
यह भी पढ़ेंः- UPTET Exam 2021: 21.65 लाख अभ्यर्थियों का इंतजार खत्म, एग्जाम सेंटर जाने से पहले पढ़ लें गाइडलाइंस
28 जनवरी तक ले सकेंगे एडमिशन
काउंसलिंग राउंड-1 के रिजल्ट के बाद अभ्यर्थी 23 जनवरी से 28 जनवरी 2022 तक एडमिशन के लिए अप्लाई कर सकेंगे. सीट आवंटित होने के बाद अभ्यर्थियों को एडमिशन फाइनल करने के लिए डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और ट्यूशन फीस का पेमेंट करना होगा.
दूसरे राउंड की काउंसलिंग 3 फरवरी 2022 से शुरू कर दी जाएगी, इसके तहत DNB कोर्सेस में एडमिशन ले सकेंगे.
यह भी पढ़ेंः- Parakram Diwas 2022: 'नेताजी बोस' की 125वीं जयंती आज, जानें उनके जीवन से जुड़ीं खास बातें
WATCH LIVE TV