उत्तर प्रदेश टीचर्स एलिजिबिलिटी टेस्ट (UPTET 2021) 23 जनवरी 2022 को राज्य के 75 जिलों में बने अलग-अलग एग्जाम सेंटर्स पर होगा. एग्जाम में 21.65 लाख कैंडिडेट शामिल होंगे.
Trending Photos
नई दिल्ली: UPTET Exam 2021: कई दिनों के इंतजार के बाद फाइनली आज उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET) होने जा रही है. 28 नवंबर को पेपर रद्द होने के बाद आज 75 जिलों पर बने एग्जाम सेंटर्स पर करीब 21.65 लाख अभ्यर्थी एग्जाम देंगे. अभ्यर्थियों को पेपर शुरू होने के एक घंटे पहले एग्जाम सेंटर पर पहुंचना होगा. एग्जाम सेंटर जाने से पहले अभ्यर्थियों को यहां पर जरूरी गाइडलाइंस को पढ़ लेना चाहिए.
इन बातों का रखें ध्यान
कितने बजे शुरू होगा एग्जाम
UPTET के तहत दो लेवल के पेपर होंगे, लेवल-1 और लेवल-2. पहली से पांचवीं तक के शिक्षक भर्ती का पेपर सुबह 10 बजे से 12.30 बजे तक होगा. 8वीं तक के शिक्षक भर्ती का पेपर दोपहर 2.30 बजे से 5 बजे तक चलेगा. दोनों लेवल में भर्ती के लिए अभ्यर्थियों को दोनों पेपर देने होंगे.
यह भी पढ़ेंः- कोरोना के चलते यूपी में इस तारीख तक बंद हुए स्कूल-कॉलेज, आदेश जारी
कर सकेंगे मुफ्त यात्रा
उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए यूपी सरकार द्वारा अभ्यर्थियों के लिए मुफ्त यात्रा करने की सुविधा दी गई है. अभ्यर्थी 22 जनवरी से 24 जनवरी तक घर से एग्जाम सेंटर और सेंटर से घर तक का सफर अपना एडमिट कार्ड दिखाकर कर सकेंगे.
28 नवंबर का पेपर हुआ था रद्द
बता दें कि 23 जनवरी 2022 के पेपर के लिए अभ्यर्थियों से अलग से एप्लीकेशन फीस नहीं ली गई. दरअसल, पहले UPTET का पेपर 28 नवंबर 2021 को होने वाला था. एग्जाम इस दिन शुरू भी हुआ, लेकिन एग्जाम के दौरान ही सोशल मीडिया पर पेपर लीक होने की जानकारी मिली. इसके बाद पेपर स्थगित कर दिया गया और अभ्यर्थियों से दूसरी बार एप्लीकेशन फीस लिए बगैर 23 जनवरी 2022 को एग्जाम की तैयारी की गई.
यह भी पढ़ेंः- UPTET Exam 2021-22 Guidelines: कल होगी टीईटी परीक्षा, इन बातों का जरूर रखें ध्यान
WATCH LIVE TV