NEET UG 2023: नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट अंडरग्रेजुएट (NEET UG) 2023 की परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन इस महीने के अंत तक शुरू हो जाएंगे. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) के चीफ विनीत जोशी ने इस बात की पुष्टि भी की है. ऐसे में एक बार रजिस्ट्रेशन लिंक एक्टिव होने के बाद छात्र एनटीए की इस ऑफिशियल वेबसाइट - neet.nta.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आधिकारिक एनटीए कैलेंडर के अनुसार, नीट यूजी 2023 की परीक्षा 7 मई, 2023 को आयोजित की जाएगी. बता दें कि नीट यूजी के रजिस्ट्रेशन पहले जनवरी के दूसरे सप्ताह से फरवरी के अंतिम सप्ताह के बीच होने वाले थे, लेकिन अब तक रजिस्ट्रेशन प्रोसेस शुरू नहीं हुए हैं.


आज शुरू होंगे जेईई मेन 2023 के सेशन 2 के रजिस्ट्रेशन
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एनटीए प्रमुख ने यह भी पुष्टि की है कि जेईई मेन से सेशन 2 के लिए पंजीकरण आज (14 फरवरी) या कल 15 फरवरी की सुबह से शुरू हो जाएंगे.


इस दिन होगी नीट पीजी 2023 की परीक्षा 
इस बीच, केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री, मनसुख मंडाविया ने पुष्टि की है कि NEET PG की परीक्षा 5 मार्च को तय कार्यक्रम के अनुसार आयोजित की जाएगी. हालांकि, NEET PG के उम्मीदवार परीक्षा स्थगित करने की मांग को लेकर विरोध कर रहे हैं. साथ ही, NEET PG इंटर्नशिप कट-ऑफ को हाल ही में 11 अगस्त तक बढ़ा दिया गया था, जिससे 13,000 और छात्र परीक्षा में बैठने के योग्य हो गए हैं.


NEET UG 2023: जानें कैसे भरें नीट यूजी 2023 का एप्लिकेशन फॉर्म


1. छात्र सबसे पहले इस ऑफिशियल वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाएं.


2. इसके बाद वेबसाइट के होम पेज पर दिए गए NEET UG 2023 Registration के लिंक पर क्लिक करें.


3. अब आप यहां पहले खुद को रजिस्टर कर लॉगिन क्रिडेंशियल जनरेट करें. 


4. इसके बाद आप लॉगिन क्रिडेंशियल के जरिए लॉग-इन कर एप्लिकेशन फॉर्म भरना शुरू करें.


5. फॉर्म भरने के बाद आप मांगे गए डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें और अंत में एप्लिकेशन फीस जमा कर फॉर्म सबमिट करें. 


4. अब आप एप्लिकेशन फॉर्म को भविष्य के लिए डाउनलोड कर उसका एक प्रिंटआउट निकाल कर अपने पास जरूर रख लें.


हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे