NIRF Ranking 2023 Top Medical Colleges: केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने ऑल इंडिया लेवल के साथ ही स्टेट्स और कोर्सेस के मुताबिक मेडिकल कॉलेजों को रैंकिंग प्रदान की है. इस एनआईआरएफ रैंकिंग में एम्स दिल्ली टॉप मेडिकल कॉलेज की लिस्ट में नंबर वन पर है. यहां जानिए किस कॉलेज को कौन सी रैंक मिली है. अगर आप मेडिकल कॉलेज में एडमिशन लेना चाहते हैं तो यह लिस्ट आपके बहुत काम आएगी


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

AIIMS Delhi
एनआईआरएफ रैंकिंग 2023 में एम्स दिल्ली 94.32 स्कोर के साथ एक बार फिर पहली पोजिशन पर कायम है. लास्ट ईयर भी एम्स, दिल्ली फर्स्ट रैंक पर था, तब इसका स्कोर 91.60 स्कोर था. 


PGIMER Chandigarh 
चंडीगढ़ का पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च  81.10 स्कोर के साथ फिर से सेकंड रैंक पर है. पिछले साल इसका स्कोर 79.00 था. 


CMC
तमिल नाडु के वेल्लोर में स्थित क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज साउथ इंडिया का बेस्ट कॉलेज है. एनआईआरएफ रैंकिंग 2023 में सीएमसी को  75.29 स्कोर के साथ तीसरी रैंक मिली है. पिछले साल यह संस्थान 72.84 स्कोर के साथ इसी पोजिशन पर था.


NIMHANS
कर्नाटक के बेंगलुरु में स्थित नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेंटल हेल्थ एंड न्यूरो साइंसेस एनआईआरएफ रैंकिंग 2023 में  चौथे नंबर पर  है. इसका स्कोर 72.46 है. जो लास्ट ईयर 71.56 स्कोर के साथ इसी रैंक पर था. 


JIPMER
जवाहरलाल इंस्टीट्यूट ऑफ पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च पुडुचेरी इस लिस्ट में 5वीं रैंक पर है, जिसका स्कोर 72.10 है. पिछले साल इस कॉलेज को 67.64 स्कोर के साथ 6वीं रैंकिंग दी गई थी. 


Amrita Vishwa Vidyapeetham
तमिल नाडु के कोयंबटूर में स्थित अमृता विश्व विद्यापीठम इस बार दो पायदान ऊपर है, जो स्कोर 70.84 के साथ 6वीं पोजिशन पर है. साल 2022 में यह कॉलेज 66.49 स्कोर के साथ इस लिस्ट में 8वें नंबर पर था.


UP Medical College 
उत्तर प्रदेश के लखनऊ में स्थित संजय गांधी पोस्टग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस को इस रैंकिंग में 7वीं पोजिशन पर रखा गया है. विभिन्न पैरामीटर्स पर इसका स्कोर 69.62 तय किया गया है. पिछले साल 67.18 स्कोर के साथ इसी रैंक पर था.


BHU
वाराणसी यूपी में स्थित बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी को 8वीं रैंक मिली है. इस  मेडिकल कॉलेज का स्कोर 68.75 है. यह साल 2022 की रैंकिग से कुछ पायदान खिसककर नीचे आ गया है, पिछले साथ बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी 68.12 स्कोर के साथ 5वें नंबर पर थी.


Kasturba Medical College
मणिपाल कर्नाटक के कस्तूरबा मेडिकल कॉलेज को 66.19 स्कोर के साथ 9वीं रैंक पर रखा गया है. साल 2022 में यह मेडिकल कॉलेज 63.89 स्कोर के साथ 10वें नंबर था. 


Sree Chitra Tirunal Institute for Medical Sciences and Technology
केरल के तिरुवनंतपुरम का श्री चित्रा तिरुनल इंस्टीट्यूट फॉर मेडिकल साइंसेज एंड टेक्नोलॉजी टोटल 65.24 स्कोर के साथ 10वें नंबर पर है. साल 2022 में यह 65.17 स्कोर के साथ 9वें नंबर पर था.