Rajasthan Common Eligibility Test Senior Secondary Level Exam 2022: ऐसे अभ्यर्थी जो सीनियर सेकेंड्री स्तर की राजस्थान सीईटी 2022 परीक्षा में सम्मिलित होना चाहते हैं, उनके लिए इससे जुड़ी महत्वपूर्ण अपडेट हैं. दरअसल, राजस्थान 12वीं सीईटी 2022 यानी कि राजस्थान समान पात्रता परीक्षा सीनियर सेकेंड्री स्तर परीक्षा  (Rajasthan Common Eligibility Test Senior Secondary Level) के लिए आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत आज, 12 अक्टूबर 2022 से हो चुकी है. इस संबंध में राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) ने 10 अक्टूबर को नोटिफिकेशन जारी किया था. यहां हम आपको राजस्थान सीईटी 2022 से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी के बारे में बता रहे हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आवेदन के लिए योग्यता
सीईटी 2022 परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों से सीनियर सेकेंड्री पास की योग्यता मांगी गई है. 


निर्धारित आयु सीमा 
सीईटी 2022 परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की आयु अधिकतम 40 साल निर्धारित की गई है. 


आवेदन की लास्ट डेट 
इन परीक्षा के लिए ऑनलाइन  एप्लीकेशन सब्मिट करने की आखिरी तारीख 11 नवंबर 2022 है. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड  ने आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थियों यह को सलाह दी है कि वे आवेदन के लिए लास्ट डेट का इंतजार ना करें और वक्स रहते ही आवेदन कर दें.


परीक्षा की तारीखें 
आरएसएमएसएसबी द्वारा राजस्थान 12वीं सीईटी 2022  का आयोजन 18 फरवरी 2023 से किया जाएगा, जो 19 और 25 फरवरी 2023 तक होगा.


ऐसे करें राजस्थान सीईटी 2022 के लिए आवेदन
राजस्थान सीईटी 2022 के लिए आवेदन के इच्छुक अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर एक्टिव किए जाने वाले लिंक के जरिए आवेदन कर सकते हैं.
इसके अलावा एसएसओ पोर्टल sso.rajasthan.gov.in के माध्यम से भी आवेदन कर सकेंगे. 
आवेदन के लिए सबसे पहले ‘वन टाइम रजिस्ट्रेशन’ करना होगा.
वन टाइम रजिस्ट्रेशन के बाद प्राप्त डिटेल के जरिए लॉगइन करके सिटिजन ऐप्स में दिए गए रिक्रूटमेंट पोर्टल पर उपलब्ध ऑनलाइन फॉर्म के जरिए आवेदन कर सकेंगे.


हेल्पलाइन नंबर्स
अभ्यर्थियों के लिए बोर्ड द्वारा हेल्पलाइन नंबर्स जारी किए हैं. आवेदन से जुड़ी किसी भी तरह की जानकारी लेने या समस्या होने पर अभ्यर्थी सहायता के लिए इन नंबरों 0141-2221424 और 0141-2221425 पर कॉल कर सकते हैं.