Rajasthan Guest Faculty Recruitment 2022: राजस्थान में शिक्षकों के पद पर नौकरी करने के इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए सुनहरा मौका है. राजस्थान सरकार के प्रारंभिक एवं माध्यमिक शिक्षा विभाग के तहत राज्यों के विभिन्न जिलों में शिक्षकों के पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है. विद्या सम्बल योजना के तहत अभ्यर्थी गेस्ट फैकल्टी के पद के लिए 4 नवंबर तक आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को एप्लीकेशन फॉर्म आधिकारिक वेबसाइट education.rajasthan.gov.in पर जाकर डाउनलोड करना होगा. इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए राज्य के विभिन्न जिलों में स्थित विद्यालयों में कुल 93000 शिक्षकों के पदों पर भर्तियां की जाएंगी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Rajasthan Guest Faculty Recruitment 2022: इन पदों पर होगी भर्तियां
1. लेक्चरर      
2. लेवल 1 टीचर
3. लेवल 21 टीचर
4. लैब असिस्टेंट
5. फिजिकल एजुकेशन टीचर 


Rajasthan Guest Faculty Recruitment 2022: जानें कितना मिलेगा मानदेय
लेवल 1 टीचर, लेवल 2 टीचर, लैब असिस्टेंट और फिजिकल एजुकेशन टीचर को 300 रुपये प्रति घंटा एवं 21 हजार रुपए अधिकतम मासिक मानदेय दिया जाएगा. वहीं सीनियर टीचर, जो कक्षा 9 और 10 को पढ़ाएंगे, उन्हें 350 रुपए प्रति घंटा एवं 25 हजार रुपए अधिकतम मासिक मानदेय मिलेगा. इसके अलावा प्राध्यापक, जो कक्षा 11 व 12 के छात्रों को पढ़ाएंगे, उन्हें 400 रुपये प्रति घण्टा एवं 30 हजार रुपए अधिकतम मासिक मानदेय दिया जाएगा.


1. अभ्यर्थियों द्वारा प्राप्त आवेदनों की लिस्ट विद्यालयों द्वारा 5 नवंबर को प्रकाशित की जाएगी.
2. इसके बाद 7 नंवबर को मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी, जिस पर 9 नवंबर तक आपत्तियां दर्ज की जा सकेंगी. 
3. अब इसके बाद आवेदनों और डाक्यूमेंट्स की स्कूल द्वारा जांच की जाएगी, जिसके बाद अस्थाई प्रेफरेंस लिस्ट जारी की जाएगी.
4. अभ्यर्थी 9 नवंबर तक अस्थाई प्रेफरेंस लिस्ट पर अपनी आपत्ति मांगने के बाद 10 नवंबर को अंतिम वरिष्ठता सूची जारी की जाएगी.
5. इसके बाद 11 नवम्बर को डॉक्यूमेंट्स की जांच करने के बाद 12 नवंबर को चयनित शिक्षकों के नियुक्ति आदेश जारी किए जाएंगे और 19 नवंबर तक उन्हें कार्य ग्रहण करना होगा.