5 Tech Courses: सिर्फ कोडिंग ही क्यों? कीजिए ट्रेडिंग टेक्नोलॉजी के कोर्स, जहां मिलेगी शानदार सैलरी
5 Tech Courses: किसी भी युवा को तकनीक के क्षेत्र में कहां अवसर मिल सकता है और उसमें कितना स्कोप है, यह जानने के लिए हमने एक्सपर्ट्स से बात की.
नई दिल्ली: तकनीक के इस दौर में शिक्षा के क्षेत्र में भी परिवर्तन आया है. पहले जहां कक्षा 12 तक की पढ़ाई करने के बाद युवा बीएससी, बीए, बीकॉम जैसे परंपरागत कोर्स में प्रवेश लेते थे. वहीं, आज युवाओं का रूझान तकनीकी कोर्स करने की दिशा में बढ़ रहा है. क्योंकि इन तकनीकी कोर्स करने के बाद उन्हें करियर बनाने के लिए बेहतरीन अवसर मिल रहे है. इन तकनीकी कोर्स को करने वाले छात्र अपनी स्किल को साबित कर कोर्स पूरा करने से पहले ही नौकरी हासिल कर लेते हैं. वहीं तकनीकी कोर्स करने वाले छात्रों को सरकार लोन देकर खुद का बिजनेस करने में भी सहयोग प्रदान करती है. ऐसे में किसी भी युवा को तकनीक के क्षेत्र में कहां अवसर मिल सकता है और उसमें कितना स्कोप है, यह जानने के लिए हमने एक्सपर्ट्स चर्चित अग्रवाल और निशांत अग्रवाल से बात की.
Knowledge: क्या आप जानते हैं, ट्रेन में कितने गियर होते हैं?
1. 5जी टेक्नोलॉजी (5G)
5जी टेक्नोलॉजी इस समय की ट्रेंडिंग टेक्नोलॉजी में से एक है. क्लाउड कंप्यूटिंग हो, इंटरनेट ऑफ थिंग्स ब्लॉकचेन, वर्चुअल रियलिटी के लिए बेहतर इंटरनेट कनेक्टिविटी आवश्यक है. 4जी नेटवर्क की तुलना में 5जी नेटवर्क 10 से 100 गुना अधिक तेज है. जाहिर है कि यह 5जी नेटवर्क की डिमांड बढ़ेगी. बताया जाता है कि 2024 तक दुनिया में 1 बिलियन से अधिक 5जी कनेक्शन होंगे. इस क्षेत्र में विकास की असीम संभावनाएं है.
2. हाइपर ऑटोमेशन (Hyper Automation)
ट्रेंडिंग टेक्नोलॉजी में से एक हाइपर ऑटोमेशन में एडवांस टेक्नोलॉजी का प्रयोग जैसे आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस और मशीन लर्निंग शामिल है. डिस्कवर, एनेलेसिसस, डिजाइन, मॉनिटरिंग आदि के लिए हाइपर ऑटोमेशन का प्रयोग किया जाता है. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, मशीन लर्निंग, रोबोटिक प्रोसेस ऑटोमेशन, एडवांस्ड एनालिटिक्स, बिजनेस प्रोसेस मैनेजमेंट आदि जैसी उन्नत तकनीकों के उपयोग से आने वाले वर्षों में इस क्षेत्र में नौकरी पाने के बेहतर अवसर मिलेंगे.
3. एज आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (EDGE Artificial Intelligence)
हालिया दिनों में एज आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की ओर छात्रों का रूझान तेजी से बढ़ा है. एज आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस प्रणाली में बिना इंटरनेट के मिली सेकंड में डिवाइस से कनेक्ट हुआ जा सकता है. गूगल, एलेक्सा और ऐप्पल होमपॉड के स्पीकर इस तकनीक का उदाहरण हैं. इस प्रणाली को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का भविष्य माना जाता है. 2023 तक एज एआई का बाजार 1.12 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंचने की संभावना है.
4. इंटरनेट ऑफ बिहेवियर (Internet of Behaviour)
इंटरनेट ऑफ बिहेवियर का कोर्स छात्रों को करियर निर्माण का अवसर प्रदान करता है. इंटरनेट ऑफ बिहेवियर विभिन्न स्रोतों से लोगों के जीवन की डिजिटल जानकारी एकत्र करता है. सार्वजनिक या निजी संगठन इस जानकारी का उपयोग कर लोगों के मुताबिक उत्पाद लाने का प्रयास करते हैं. यानी इस क्षेत्र में विकास की असीम संभावनाएं हैं.
5. ब्लॉकचेन प्रौद्योगिकी (Blockchain Technology)
इसी प्रकार वर्ष 2025 तक ब्लॉकचेन प्रौद्योगिकी का इंटरनेशनल मार्केट लगभग 20 बिलियन अमरीकी डालर तक पहुंचने की संभावना जताई जाती है. आज डिजिटल वर्ल्ड में साइबर सिक्योरिटी मेश आवश्यकता बन गई है, जो डेटा और सूचनाओं को सुरक्षित रखता है. क्लाउड कंप्यूटिंग, ऑगमेंटेड रियलिटी और वर्चुअल रियलिटी, क्वांटम कंप्यूटिंग, टोटल एक्सपीरियंस, जैसी ट्रेंडिंग टेक्नोलॉजी का प्रयोग भविष्य की दुनिया का आधार हैं. इन क्षेत्रों में विशेषज्ञों की मांग निरंतर बढ़ती जा रही है.
क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स?
डिजिटल एजेकुशन के क्षेत्र में काम करने वाली कंपनी 'प्रॉक्टर' के निदेशक चर्चित अग्रवाल बताते हैं कि किसी भी कारोबार की तरक्की में तकनीक की महत्वपूर्ण भूमिका है. आज छोटे व्यवसाय से लेकर बड़ी कंपनियों तक को सफलता प्राप्त करने के लिये तकनीकी ज्ञान वाले कर्मचारियों की आवश्यकता होती है. ट्रेंडिंग टेक्नोलॉजी से संबधित कोर्स करने वाले युवाओं की मांग बढ़ी है और कंपनियां उन्हें अच्छा सैलरी पैकेज भी दे रही हैं. तकनीकी कोर्स करने वाले युवा अन्य लोगों को भी रोजगार देने में सक्षम बनते हैं. यही कारण है की ट्रेंडिंग टेक्नोलॉजी आधारित कोर्स करने के प्रति युवाओं का रूझान बढ़ा है.
वहीं, उनके सहयोगी निशांत अग्रवाल का कहना है कि ट्रेंडिंग टेक्नोलॉजी आधारित कोर्स करने वाले युवाओं की हर क्षेत्र में मांग बढ़ी है. वहीं तकनीकी कोर्स करने के बाद युवा आसानी से अपना रोजगार स्थापित कर सकते हैं या नए बाजार की संभावना तलाश सकते हैं. आज इंटरनेट का ज्ञान कारोबार में सफलता के नए मार्ग खोलता है. ऐसे अनेक उदाहरण हैं कि तकनीक की मदद से सही जानकारी पाकर छोटे स्तर पर शुरू होने वाले कारोबार भी दुनिया बदल देने वाली बड़ी कंपनी में तब्दील हुए हैं. तकनीकी कोर्स करना युवाओं की पहली पसंद और देश के विकास की मूलभूत आवश्यता है.