UP Board 10th-12th Result 2022: इन स्टेप्स से चेक कर सकेंगे रिजल्ट @upmsp.edu.in
UP Board 10th-12th Result 2022: यूपी बोर्ड की तरफ से आज यानी 18 जून को कक्षा 10वीं व 12वीं की परीक्षाओं के परिणाम जारी किए जाएंगे. छात्र नीचे दिए स्टेप्स के माध्यम से यूपी बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकेंगे.
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (UPMSP) की तरफ से आज यानी 18 जून को कक्षा 10वीं व 12वीं की वार्षिक परीक्षाओं के परिणाम जारी किए जाएंगे. यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं के परिणाम दोपहर 2 बजे और कक्षा 12वीं के परिणाम शाम 4 बजे घोषित करेगा. यूपी बोर्ड की ओर से परीक्षा के परिणाम ऑनलाइन जारी किए जाएंगे. रिजल्ट जारी होते ही छात्र यूपी बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकेंगे.
इस साल यूपी बोर्ड की कक्षा 10वीं की परीक्षाओं का आयोजन 24 मार्च से 11 अप्रैल 2022 तक किया गया था. वहीं कक्षा 12वीं की परीक्षाएं 24 मार्च से 20 अप्रैल 2022 तक आयोजित की गई थी.
यूपी बोर्ड की कक्षा 10वीं व 12वीं की परीक्षा के लिए कुल 51,92,689 विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था. इनमें 47,75,749 छात्र परीक्षा में शामिल हुए और इतने छात्र 4,16,940 अनुपस्थित रहे थे. कक्षा 10वीं में कुल 27,81,654 पंजीकृत विद्यार्थियों में से 25,25,007 विद्यार्थी उपस्थित हुए थे एवं 2,56,647 अनुपस्थित रहे थे. इसी प्रकार कक्षा 12वीं में कुल 24,11,035 पंजीकृत विद्यार्थियों में से 22,50,742 उपस्थित हुए थे एवं 1,60,293 अनुपस्थित रहे थे.
UP Board 10th 12th Result 2022: SMS और इन वेबसाइट के जरिए भी देख सकेंगे रिजल्ट @upmsp.edu.in
छात्रों से अनुरोध है कि वे अपने एडमिट कार्ड तैयार रखें. उसमें दिए गए एग्जाम रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ की मदद से ही वे अपना रिजल्ट देख सकेंगे.
इन स्टेप्स के जरिए देख सकेंगे रिजल्ट
स्टेप 1- छात्र सबसे पहले यूपी बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाएं.
स्टेप 2- इसके बाद होम पेज पर दिए गए "यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं-12वीं रिजल्ट 2022" के लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3- अब आप अपना एग्जाम रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ दर्ज कर सबमिट के बटन पर क्लिक करें.
स्टेप 4- आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
स्टेप 5- आप भविष्य के लिए अपने रिजल्ट को डाउनलोड कर उसकी एक कॉपी प्रिंट करके अपने पास जरूर रख लें.
बता दें कि छात्र एसएमएस (SMS) के माध्यम से भी रिजल्ट चेक कर सकेंगे. कक्षा 10वीं के छात्रों को अपना रिजल्ट देखने के लिए मोबाइल के मैजेस बॉक्स में UP10 Roll Number टाइप करके इस नंबर 56263 पर भेजना होगा. इसी प्रकार कक्षा 12वीं के छात्रों को अपना रिजल्ट चेक करने के लिए UP12 Roll Number टाइप करके उसी नंबर 56263 पर मैसेज करना होगा. इसके बाद छात्रों को मोबाइल पर उनका रिजल्ट एसएमएस (SMS) के माध्यम से प्राप्त हो जाएगा.