UPSSSC PET Result 2022: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) की ओर से आयोजित की गई प्रारंभिक अर्हता परीक्षा 2022 (PET 2022) का रिजल्ट जारी होने में देरी हो सकती है. दरअसल, राज्य सरकार की तरफ से प्रारंभिक अर्हता परीक्षा 2021 (PET 2021) की परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को राहत दी गई है. सरकार ने इन अभ्यर्थियों की वैधता अवधि को बढ़ाकर 8 जनवरी 2023 कर दिया है. ऐसे में कहा जा सकता है कि प्रारंभिक अर्हता परीक्षा 2021 में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों की वैधता प्रारंभिक अर्हता परीक्षा 2022 का रिजल्ट आने तक बढ़ा दी गई है. हालांकि, रिजल्ट जारी करने को लेकर आयोग की ओर से कोई अपडेट नहीं आया है. बता दें कि यूपीएसएसएससी पीईटी 2022 का आयोजन राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में ग्रुप सी व लेखपाल के पदों पर भर्ती के लिए किया गया था.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दिसंबर के इस सप्ताह में आ सकता है रिजल्ट
कई अभ्यर्थी इस बदलाव के बाद अंदाजा लगा रहे हैं कि यूपीएसएसएससी पीईटी 2022 का रिजल्ट (UPSSSC PET Result 2022) जारी होने में देरी हो सकती है. हालांकि, इसको लेकर आयोग की ओर से कोई ऑफिशियल बयान जारी नहीं किया गया है. इसके अलावा कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, परीक्षा के परिणाम दिसंबर के आरखिरी सप्ताह में भी जारी किए जा सकते हैं. 


ऐसे चेक कर  सकेंगे यूपीएसएसएससी पीईटी 2022 का रिजल्ट
बता दें कि पीईटी 2022 की परीक्षा में करीब 25 लाख अभ्यर्थी शामिल हुए थे, जो इस वक्त बेसब्री से अपने रिजल्ट जारी होने का इंतजार कर रहे हैं. हालांकि, उम्मीद है कि जल्द ही आयोग की ओर से रिजल्ट को लेकर अपडेट जारी किया जाएगा. रिजल्ट आयोग की ऑफिशियल पर upsssc.gov.in पर जारी किया जाएगा. अभ्यर्थी अपने एगजाम रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ की मदद से अपना स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकेंगे.