मुंबई: बोर्ड की परीक्षाएं (Board Exam) शुरू होते ही देशभर से नकल की अजीबोगरीब तस्वीरें सामने आने लगती हैं. कहीं स्कूल की दीवारें फांदकर परीक्षार्थियों को नकल कराई जाती है तो कहीं परीक्षा हॉल में चिट फेककर. सरकार कितनी भी कोशिशें कर ले नकल मुक्त परीक्षाएं कराने की लेकिन कहीं न कहीं किसी न किसी सेंटर में नकल हो ही जाती है. या यूं कहें कि छात्र कोई न कोई तरीका ढूंढ ही लेते हैं नकल करने का. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ताजा मामला महाराष्ट्र (Maharashtra) के यवतमाल (Yavatmal) जिले का है. यहां से एक वीडियो सामने आया है जिसमें कुछ लोग परीक्षा केंद्र की दीवारों पर चढ़कर खिड़की से परीक्षार्थियों को नकल करा रहे हैं. जानकारी के मुताबिक नकल का ये वीडियो मालेगांव के जिला परिषद स्कूल का है जहां कक्षा 10वीं की गणित की परीक्षा चल रही थी.



वीडियो सामने आने के बाद शिक्षा महकमे में हड़कंप मच गया है. परीक्षा केंद्र नियंत्रक एएस चौधरी ने कहा कि स्कूल की बाउंड्री की दीवारें अभी काफी नीचे हैं. इन्हें बनाने का काम जारी है. छोटी दीवार होने के कारण नकल की ये घटना सामने आई है. 



उन्होंने कहा की हमारे स्कूल की बाउंड्री की दीवारें अभी पूरी तरह से बनी नहीं हैं. इसलिए हमने परीक्षा के दौरान पुलिस से स्कूल में सिक्योरिटी बढ़ाने की बात की है. उन्होंने कहा कि स्कूल नकल मुक्त परीक्षाएं कराने के लिए प्रतिबद्ध है.