Patna: नवरात्रि के भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह के भोजपुरी देवी गीत सोशल मीडिया पर खूब वायरल हैं. नवरात्रि के मौके पर अक्षरा सिंह का गाना 'वेलकम मातारानी का' (Welcome Mata Rani Ka) यू-ट्यूब पर धमाल मचा रहा है. अक्षरा के फैन्स और माता रानी के भक्त गाने के भक्त गाने की कमेंट बॉक्स में जमकर तारीफ कर रहे हैं. आलम यह है कि दो दिनों के भीतर ही गाने को लाखों व्यूज मिल गए हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भोजपुरी देवी सॉन्ग 'वेलकम मातारानी का' को स्पीड रिकॉर्डस भोजपुरी बैनर तले हुआ है.गाने को खुद अक्षरा सिंह ने गाया है. इसके बोल मनोज मतलबी ने लिखे हैं. इसका शानदार म्यूजिक अविनाश झा ने दिया है. गाने में अक्षरा सिंह मां दुर्गा की वेलकम करते हुए गाने में नजर आ रही हैं.



 फैंस इस गाने पर खूब लाइक्स और कमेंट्स कर रहे हैं. वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा- वाह, क्या शानदार गाना है अक्षरा जी, मां दुर्गा आप पर सदैव आशीर्वाद बनाए रखें.


ये भी पढ़ें- Samar Singh के Bhojpuri Song ‘नयका ननदोइया जी’ ने रिलीज होते उड़ाया गर्दा


अक्षरा सिंह का भोजपुरी देवी गीत भी फैन्स को खूब पसंद आ रहा है. इस गाने को अब तक 21,276 ज्यादा व्यूज मिल गए हैं. गाने में अक्षरा सिंह मां दुर्गा का  वेलकम करते नजर आ रही हैं.