Samar Singh के Bhojpuri Song ‘नयका ननदोइया जी’ ने रिलीज होते उड़ाया गर्दा
Advertisement
trendingNow1996756

Samar Singh के Bhojpuri Song ‘नयका ननदोइया जी’ ने रिलीज होते उड़ाया गर्दा

भोजपुरी के देसी स्टार कहे जाने वाले एक्टर (Bhojpuri Actor) समर सिंह (Samar Singh) अपने बेहतरीन गायिकी और अदायगी के लिए जाने जाते हैं. वो दर्शकों के लिए एक से बढ़कर एक गाने लेकर आते हैं.

Samar Singh के गाने ‘नयका ननदोइया जी ने मचाया गर्दा

Patna: भोजपुरी के देसी स्टार कहे जाने वाले एक्टर (Bhojpuri Actor) समर सिंह (Samar Singh) अपने बेहतरीन गायिकी और अदायगी के लिए जाने जाते हैं. वो दर्शकों के लिए एक से बढ़कर एक गाने लेकर आते हैं. इसी बीच अब उनका नया भोजपुरी रोमांटिक गाना (Bhojpuri Romantic gaana) ‘नयका ननदोइया जी’ (Nayka Nandoiya Ji ) के वीडियो को यूट्यूब पर रिलीज कर दिया गया है. इसमें वो एक्ट्रेस रानी (Actress Rani) के साथ जबरदस्त रोमांस का तड़का लगाते हुए दिखाई दे रहे हैं.

ये भी पढ़ें- Ankush​ Raja के इस गाने 'मारब ठुमका' ने हर तरफ मचा दिया गर्दा, वीडियो देखा क्या

भोजपुरी गाना (Bhojpuri gaana) ‘नयका ननदोइया जी’ के वीडियो को नव भोजपुरी ऑफिशियल यूट्यूब चैनल (youtube channel) पर रिलीज किया गया है. इस म्यूजिक वीडियो (Music Video) में एक्ट्रेस समर सिंह के साथ की केमेस्ट्री बेहद लाजबाव हैं. एक्टर का गाना बेहद ही रोमांटिक है और दोनों कलाकारों के बीच कमाल की कैमिस्ट्री देखने के लिए मिल रही है. वीडियो को दर्शकों से अच्छा खासा रिस्पांस मिल रहा है. इस गाने  के रिलीज हुए मात्र 3 घंटे हुए हैं और उनके इस वीडियो को 36 हजार से भी ज्यादा के व्यूज मिल चुके हैं और दर्शकों से लगातार लाइक्स मिल रहे हैं.

गाना ‘नयका ननदोइया जी’ को समर सिंह (Samar Singh) ने गाया है. इस गीत के वीडियो ने दर्शकों की दीवानगी बढ़ा दी है. इस गाने में समर सिंह खूब मस्ती भरा डांस करते हुए दिख रहे हैं. एक्टर ने भी सोशल मीडिया पर इस गाने के बारे में बताया है. जहां समर सिंह ने इस गाने को गाया है वहीं, इसके लिरिक्स विशाल भारती ने लिखे हैं और संगीत रौशन सिंह ने दिया है. वीडियो के निर्देशन का काम पवन पाल ने किया है.

ये भी पढ़ें- निशा दुबे के नए भोजपुरी देवी गीत ने मचा रखा है धमाल, Video यहां देखें

बता दें कि इसके अलावा हाल ही में समर सिंह ने हरियाणी स्टाइल में गाना ‘भैंस बेच के चुम्मा लेंगे’ (Bhains Bech Ke Chumma Lenge) यूट्यूब पर रिलीज किया गया था. इस गाने के वीडियो समर सिंह और प्रियंका शर्मा पर फिल्माया गया था और वीडियो को स्पीड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के यूट्यूब चैनल पर जारी किया गया था. इसे समर ने ही अपनी बेहतरीन आवाज से सजाया था. इस गाने को 3 दिनों में  154,321 व्यूज मिल चुके हैं, और गाने को लगातार कमेंट्स मिल रहे हैं. 

Trending news