काजल राघवानी और खेसारी लाल का सुपर रोमांटिक गाना हो रहा वायरल, व्यूज 29 मिलियन के पार
भोजपुरी सिनेमा के मेगा स्टार खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी की जोड़ी को दर्शक भोजपुरी की सबसे रोमांटिक जोड़ी के तौर पर देखते हैं. इस जोड़ी ने भोजपुरी में एक से एक सुपरहिट फिल्में दी है. इनदोनों का एक साथ किसी भी फिल्म में होना उस फिल्म की सफलता की गारंटी होती है.
Patna: भोजपुरी सिनेमा के मेगा स्टार खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी की जोड़ी को दर्शक भोजपुरी की सबसे रोमांटिक जोड़ी के तौर पर देखते हैं. इस जोड़ी ने भोजपुरी में एक से एक सुपरहिट फिल्में दी है. इनदोनों का एक साथ किसी भी फिल्म में होना उस फिल्म की सफलता की गारंटी होती है. खेसारी लाल यादव के साथ काजल राघवानी के गाने इसी वजह से यूट्यूब पर जमकर वायरल होते हैं और इन्हें दर्शकों का खूब प्यार मिलता है.
ऐसे में खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी की एक सुपरहिट फिल्म 'मुकद्दर' का एक सुपर रोमांटिक गाना इन दिनों सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है. इस फिल्म में खेसारी लाल यादव, काजल राघवानी, शमीम खान, एजाज खान ने मुख्य भूमिका अदा की है. फिल्म का एक गाना 'जब सरकल' तेजी से यूट्यूब पर वायरल हो रहा है. भोजपुरी सिनेमा की सबसे रोमांटिक जोड़ी खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी का यह सुपर रोमांटिक गाना 'जब सरकल' के वीडियो को शानदार लोकेशन पर उत्तर प्रदेश के नोएडा स्थित मायावती के बनवाए पार्क में शूट किया गया है जिसकी वजह से इस वीडियो की भव्यता और बढ़ गई है. इस गाने के वीडियो में खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी की जोड़ी के बीच की केमिस्ट्री और रोमांस कातिलाना है. इस गाने को अपनी आवाज से खेसारी लाल यादव और प्रियंका तिवारी ने सजाया है. फिल्म का यह गाना यूट्यूब पर तहलका मचा रहा है.
खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी का सुपर रोमांटिक गाना 'जब सरकल' के बोल अरविंद तिवारी ने लिखा है और इसका संगीत मधुकर आनंद ने दिया है. इस गाने का वीडियो वेब म्यूजिक के यूट्यूब चैनल पर है, जहां इसे 29,162,997 से ज्यादा व्यूज और 58 हजार से ज्यादा लाइक्स मिले हैं.
ये भी पढ़ें- पवन सिंह का रोमांटिक अंदाज देख अक्षरा सिंह बोली 'दईया रे दईया', हो गया हंगामा
खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी की इस सुपरहिट फिल्म 'मुकद्दर' की कहानी शेखर शर्मा ने लिखी है. इसके निर्माता वसीम एस खान और निर्देशक शेखर शर्मा हैं. फिल्म में एक्शन कौशल मोसेस का है.