Trending Photos
Patna: भोजपुरी सिनेमा की सुपर रोमांटिक जोड़ी के तौर पर दर्शकों की पहली पसंद रही पावरस्टार पवन सिंह और अक्षरा सिंह की जोड़ी को अब भले एक साथ नहीं देखा जा रहा है. इनदोनों के बीच काफी लंबे समय से विवाद जारी है और यही वजह है कि दोनों एक दूसरे के दुस्मन बन गए हैं. लेकिन इस जोड़ी के पुराने गाने आज भी भोजपुरी दर्शकों की पहली पसंद है और इन गानों को यूट्यूब पर खूब देखा और सुना जाता है.
पवन सिंह और अक्षरा सिंह दोनों मल्टी टेलेंटेड कलाकार हैं, दोनों ने अपनी बेहतरीन गायकी और अभिनय के दमपर भोजपुरी दर्शकों के बीच अपनी एक खास पहचान बनाई है. ऐसे में अक्षरा सिंह और पवन सिंह का एक गाना हम आपके सामने लेकर आए हैं जिसमें आवाज के साथ अभिनय का तड़का इन्हीं दोनों ने लगाया है और यह गाना आज भी यूट्यूब पर नंबर एक पर ट्रेंड कर रहा है. अक्षरा सिंह और पवन सिंह का यह गाना 'दईया रे दईया' उनकी सुपरहिट फिल्म 'धड़कन' का है जिसे दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है. इस गाने के वीडियो में अक्षरा सिंह और पवन सिंह की केमिस्ट्री और दोनों के बीच का रोमांस सुपर से ऊपर वाला है.
अक्षरा सिंह और पवन सिंह के इस सुपर रोमांटिक गाना 'दईया रे दईया' के बोल मनोज मतलबी ने लिखे हैं और इसका संगीत छोटे बाबा ने दिया है. इस फिल्म में इन दोनों के अलावा शिखा मिश्रा ने मुख्य भूमिका अदा की है. इस गाने के वीडियो को आप वेब म्यूजिक के यूट्यूब चैनल पर देख सकते हैं जहां इसे 4,626,507 से ज्यादा बार देखा गया है और इसे 11 हजार से ज्यादा लाइक्स मिले हैं.
ये भी पढ़ें- तनिशा मेहता के 'घूंघट में घोटाला', प्रवेश लाल यादव पर भड़की अभिनेत्री
अक्षरा सिंह और पवन सिंह के इस सुपरहिट फिल्म 'धड़कन' निर्माता धुपेंद्र भगत हैं. जबकि इसका निर्देशन सुजीत कुमार सिंह ने किया है. फिल्म की कहानी मनोज कुशवाहा और वीरू ठाकुर ने लिखी है. जबकि इसमें एक्शन हीरालाल यादव का है.