होली के मौके पर खेसारी लाल का भोजपुरी गाना `उपासे रहीं का` को मिल रहा जबरदस्त रिस्पॉन्स
यह गाना भोजपुरी फिल्म `चोरी चोरी चुपके चुपके` का है. इस गाने को खेसारी और सहर अफसा पर फिल्माया गया है. इसमें दोनों कलाकारों के बीच शानदार कैमिस्ट्री देखने के लिए मिल रही है. वीडियो में जबरदस्त रोमांस का तड़का देखने को मिल रहा है. लोग उनका वीडियो देखकर खूब सारे कमेंट्स कर रहे हैं.यह भोजपुरी गाना रिलीज के साथ सुपरहिट हो गया है.इस गाने के एक बार फिर सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है.
Patna: खेसारी लाल यादव के भोजपुरी गाने ने होली के मौके पर धूम मचा रखी है. गली- मोहल्ले से लेकर घरों में भी भोजपुरी गाने की धूम सुनाई दे रही. इसी कड़ी में भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव और प्रियंका सिंह का सुपरहिट भोजपुरी फिल्म 'चोरी चोरी चुपके चुपके' का गाना जो एंटर 10 रंगीला यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया था तहलका मचा रहा है. इस भोजपुरी गाने को 28 लाख से ज्यादा के व्यूज आ चुके हैं. बता दें कि खेसारी लाल यादव के चाहनेवाले इस गाने को खूब पसंद कर रहे है और इसे शेयर कर रहे हैं.
इस भोजपुरी फिल्म 'चोरी चोरी चुपके चुपके' में सुपरस्टार खेसारी लाल यादव के अपोजिट सहर आफसा नजर आ रही हैं. दोनों का कैमिस्ट्री लोगों को खूब पसंद आ रही है. गाने में खेसारी लाल यादव भोजपुरी अभिनेत्री सहर अफशा के साथ बोल्ड अंदाज में नजर आ रहे हैं.
इस भोजपुरी गाने को खेसारी और सहर अफसा पर फिल्माया गया है. इसमें दोनों कलाकारों के बीच शानदार कैमिस्ट्री देखने के लिए मिल रही है. वीडियो में जबरदस्त रोमांस का तड़का देखने को मिल रहा है. लोग उनका वीडियो देखकर खूब सारे कमेंट्स कर रहे हैं. ये जोड़ी फैंस को काफी पसंद आ रही है. यह भोजपुरी गाना रिलीज के साथ सुपरहिट हो गया है और दूसरे नंबर पर ट्रेंड करने लगा है. इस गाने के एक बार फिर सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है. इस भोजपुरी गाने का टाइटल है 'उपासे रहीं का'. यह गाना भोजपुरी फिल्म 'चोरी चोरी चुपके चुपके' का है.
इस भोजपुरी गाने को खबर लिखे जाने तक 2,891,573 लोगों ने देख लिया हैं वहीं इस गाने को 34k से ज्यादा के लाइक और कमेंट्स भी आ चुके हैं. यह भोजपुरी गाना होली के मौक पर तेजी से वायरल हो रहा है.
ये भी पढ़ें- खेसारी लाल के भोजपुरी होली गाने का फैंस के ऊपर दिखा असर, होली गाना 'पुआ खो पुआ खो' दिखाने लगा रंग
गाने को एंटर10 रंगीला के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया है. इस गाने को खेसारी लाल यादव और प्रियंका सिंह ने आवाज भी दी है. गाने के बोल आशुतोष तिवारी ने लिखे हैं. फिल्म ‘चोरी चोरी चुपके चुपके’ के प्रोड्यूसर अभय सिन्हा, प्रशांत जम्मूवाला और निशांत उज्जवल हैं. मूवी का निर्माण यश फिल्म्स प्रा. लि. के बैनर तले किया गया है. इसे राजनीश मिश्रा द्वारा निर्देशित किया गया है. इसके साथ ही म्यूजिक भी राजनीश मिश्रा ने ही दिया है.