होली का पारा चढ़ चुका है, ऐसे में भोजपुरिया फैंस के द्वारा खेसारी लाल केइस गाने को जबरदस्त व्यूज मिल रहे हैं. अभी तक व्यूज की संख्या 10 मिलियन से ऊपर हो गई है. वहीं, 1 लाख 75 हजार से अधिक लाइक्स भी मिल चुके हैं. इसके अलावा फैंस खेसारी और शिल्पी की जोड़ी की तारीफ भी कर रहे हैं.
Trending Photos
Patna: होली का रंग भोजपुरिया फैंस के लेकर भोजपुरी कलाकार के ऊपर चढ़ चुका है. होली का भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री से खास कनेक्शन है. होली गाने के बिना होली की बात करना बेमानी है. लिहाजा होली के मौके पर एक बाद एक कई गाने यूट्यूब से लेकर सोशल मीडिया के कई प्लेटफार्म पर धमाल मचा रहा हैं. अभी जब होली कल यानी 18 मार्च को है, ऐसे में फैंस के प्ले लिस्ट में पवन सिंह से लेकर दिनेश लाल यादव निरहुआ तक का नाम शामिल है. इसी लिस्ट में खेसारी लाल यादव का एक भोजपुरी होली गाना 'पुआ खो पुआ खो' भी रंग दिखाना शुरू कर दिया है. यह भोजपुरी होली गाना रिलीज सोशल मीडिया पर छा चुका है.
खेसारी लाल यादव के साथ दर्शक काजल राघवानी की जोड़ी देखते आए हैं. लेकिन विवाद के बाद यह भी चर्चा है कि आगे वह किस-किस एक्ट्रेस के साथ काम करेंगे. खेसारी के नए वीडियो में शिल्पी राज ने स्क्रीन शेयर किया है. वहीं, गाने को खुद खेसारी ने आवाज दी है. इसके अलावा श्याम देहाती, आजाद सिंह और प्यार लाल ने मिलकर गाने को लिखा है. वहीं इस गाने की कोरियोग्राफी गोल्डी जायसवाल और बॉबी जैक्सन ने की है.
बता दें होली का पारा चढ़ चुका है, ऐसे में भोजपुरिया फैंस के द्वारा खेसारी लाल केइस गाने को जबरदस्त व्यूज मिल रहे हैं. अभी तक व्यूज की संख्या 10 मिलियन से ऊपर हो गई है. वहीं, 1 लाख 75 हजार से अधिक लाइक्स भी मिल चुके हैं. इसके अलावा फैंस खेसारी और शिल्पी की जोड़ी की तारीफ भी कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- पवन सिंह का भोजपुरी होली गाना 'हमहु स्यान बानी तोहू स्यान' यूट्यूब पर उड़ा रहा गर्दा
इस भोजपुरी होली गाने में खेसारी लाल यादव और शिल्पी राज खूब मस्ती करते दिखाई दे रहे हैं. साथ ही फैंस को इन दोनों की जोड़ी भी काफी पसंद आ रही है. इस गाने में खेसारी लाल यादव और शिल्पी राज के लटके झटके भी फैंस को आकर्षित कर रहे हैं.