Patna: Khesari Lal Yadav Ritesh Pandey Bhojpuri Song: भोजपुरी सिनेमा के दो सुपरस्टार सिंगर और अभिनेता खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) और रितेश पांडे (Ritesh Pandey) का एक-एक गाना 'लहंगा लखनऊआ' एवं 'चुनरी झलकऊआ -2' ने यूट्यूब पर धमाल मचा रखा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

खेसारी लाल यादव को चाहनेवाले भोजपुरी में करोड़ों की संख्या में दर्शक हैं. ऐसे में खेसारी लाल यादव का कोई भी गाना रिलीज के साथ धमाल मचा देता है. वहीं रितेश पांडे के गाने भी रिलीज के साथ ही वायरल होते हैं. खेसारी लाल यादव का गाना 'लहंगा लखनऊआ' में उनके साथ अंतरा सिंह प्रियंका ने अपनी आवाज दी है. इस गाने को दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है.  



इस गाने को बहुत पहले रिलीज किया गया था, अब गाने का  Bhojpuri DJ Remix वर्जन Saregama Hum Bhojpuri के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. वहीं इस रिमिक्स वर्जन को 68,540 से ज्यादा लोगों ने देखा है, वहीं इसे अबतक 7K से ज्यादा लाइक्स भी मिले हैं. 


ये भी पढ़ें- Watch:'रानी झुलुआ लगा के कोरवा में' पवन सिंह के इस गाने ने यूट्यूब पर मचा दिया है तहलका


वहीं रितेश पांडे का गाना 'चुनरी झलकऊआ -2' का भी Bhojpuri DJ Mix वर्जन लॉन्च किया गया है. इस गाने को भी यूट्यूब पर दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं. मजे की बात यह है कि इस गाने को रितेश पांडे के साथ अंतरा सिंह प्रियंका ने अपनी आवाज से सजाया है.



रितेश पांडे के इस गाने 'चुनरी झलकऊआ -2'  को भी Saregama Hum Bhojpuri के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. इस वीडियो को 25,603 से ज्यादा लोगों ने देखा है. वहीं इसे 2K के करीब लाइक्स मिले हैं. 


ये भी पढ़ें- कर रहे हैं इंतजार! तो हो जाइए तैयार, भोजपुरी फिल्म 'विवाह 2' का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर 31 दिसबंर को


रितेश पांडे के इस गाने के वीडियो में खूबसूरत अभिनेत्री अंजना सिंह नजर आ रही हैं. जबकि इस गाने के बोल मन्ना मोहित ने लिखे हैं और इसका संगीत संजय मिश्रा ने दिया है. वहीं खेसारी लाल यादव के गाने 'लहंगा लखनऊआ' को भी दर्शकों को अपना प्यार मिल रहा है. इस गाने के बोल अखिलेश कश्यप ने लिखे हैं जबकि इसका संगीत श्याम सुंदर ने लिखे हैं. इन दोनों वीडियो ने यूट्यूब पर धमाल मचा रखा है.