भोजपुरी के जो दर्शक विवाह 2 (Vivah 2) को देखने के लिए तैयार हैं. उनके लिए ये बड़ी खुशखबरी है. इस फिल्म का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर 31 दिसंबर को होना है.
Trending Photos
Patna: Pradeep Pandey Chintu Akshara Singh Bhojpuri film Vivah 2: प्रदीप पांडे चिंटू (Pradeep Pandey Chintu), आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey), अक्षरा सिंह (Akshara Singh) एवं सहर आफ्शा (Sahar Afsha) अभिनित भोजपुरी फिल्म विवाह 2 (Vivah 2) का आज वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर होने वाला है.
भोजपुरी के जो दर्शक विवाह 2 (Vivah 2) को देखने के लिए तैयार हैं. उनके लिए ये बड़ी खुशखबरी है. इस फिल्म का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर 31 दिसंबर को होना है. इसको लेकर लगातार यूट्यूब पर जानकारी भी दी जा रही है.
इस फिल्म का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर 31 दिसंबर शुक्रवार शाम 7 बजे भोजपुरी के नंबर 1 चैनल भोजपुरी सिनेमा पर होगा. जहां दर्शक इस फिल्म का मजा ले सकते हैं. इस फिल्म में भोजपुरी के स्टाइलिश स्टार प्रदीप पांडेय चिंटू, आम्रपालीदुबे के साथ मृगनयनी अक्षरा सिंह और खूबसूरसत अभिनेत्री सहर अफ्शा एक साथ नजर आएंगे. इतने बड़े स्टारकास्ट की वजह से इस फिल्म ने खूब धूम मचा रखा है. फिल्म के गाने भी सुपरहिट साबित हुए हैं.
ये भी पढ़ें- Ritesh Pandey ने फैंस को दिया New Year Party का गिफ्ट, गाना 'Naach Re Lawandiya' रिलीज
फिल्म विवाह-2 के वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर की जानकारी Enterr10 रंगीला के यूट्यूब चैनल पर दी गई हैं, जहां इस वीडियो को 25 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. ऐसे में इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि कितने लोग इस फिल्म को देखने के लिए बेताब हैं. फिल्म में प्रदीप पांडे चिंटू, आम्रपाली दुबे, अक्षरा सिंह, सहर अफ्शा, के अलावा प्रियांशु सिंह, मनोज टाइगर, संजय महानंद, अमित शुक्ला, अनुराधा सिंह, बृजेश त्रिपाठी, संजय वर्मा, बबलू पंडित मुख्य भूमिका में हैं.
ये भी पढ़ें- नए साल में अपने चाहनेवालों को भोजपुरी में भेजें बधाई संदेश
इस फिल्म का निर्देशने प्रेमांशु सिंह ने और इसका निर्माण निशांत उज्जवल ने किया है, फिल्म की कहानी मनोज कुशवाहा ने लिखी है. फिल्म के गानों को राकेश मिश्रा, नीलकमल सिंह, अवनीश बाबू, प्रियंका सिंह, विवियन रिचर्ड्स, अभिडोजन चटर्जी, अलका झा, स्निग्धा सरकार, सुरेश शुक्ला और ओम झा ,आरोही भारद्वाज, खुशबू तिवारी केटी ने अपनी आवाज से सजाया है. फिल्म के गीतकार श्याम देहाती, अरविंद तिवारी, यादव राज, साई प्रकाश, प्रिंस दुबे, राजकुमार आर पांडे हैं. वहीं इसका संगीत ओम झा ने दिया है.