Patna: भोजपुरी (Bhojpuri) सिनेमा की हॉट एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) और  सुपरस्टार दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' (Nirahua) की जोड़ी का इंतजार जितना फैंस को होता है उतना ही इंडस्ट्री को. ऐसा हम इसलिए कह रहे है कि फैंस को यह जोड़ी बेहद पसंद है. फैंस इन दोनों को एर साथ रूपहले पर्दे पर देखना चाहते है, और जब भी इन दोनों की फिल्म रिलीज होती है बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाता है, तो भोजपुरी इंडस्ट्री को होता है इससे बहुत बड़ा फायदा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भोजपुरी सुपरहिट फिल्म 'मोकामा 0 किमी' ( Mokama 0 KM) का गाना  'राजा जान मारे' (raja jaan Mare) गाने को 22,409,068 व्यूज मिल चुके हैं. यानी इस वीडियो को 2 करोड़ 24 लाख से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है. 


हाल ही में इस जोड़ी का एक शानदार गाना (Bhojpuri Song) सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस गाने में निरहुआ और आम्रपाली धमाकेदार डांस करते नजर आ रहे हैं. खास बात ये भी है कि दोनों ने ये डांस और रोमांस ने इस गाने को और भी सुपरहिट बना दिया है. ये गाना काफी पुराना है लेकिन आज तक दर्शकों के मन को मदमस्त बना रहा है. भोजपुरी सिनेमा में दोनों की ये सुपरहिट जोड़ी पहले भी कई गानों में जबरदस्त परफॉर्मेंस से तहलका मचा चुकी हैं.


ये भी पढ़ें- प्रमोद प्रेमी यादव के गाने भोजपुरी गाने 'अटैक करेला ' ने मचाया तहलका, Video यहां देखें


भोजपुरी सिनेमा जगत में धूम मचाने वाली जोड़ी आम्रपाली दुबे और दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' भोजपुरी सिनेमा की बिग बजट और सुपरहिट फिल्म 'मोकामा 0 किमी' ( Mokama 0 KM) साथ नजर आए थे. इस फिल्म के गाने 'राजा जान मारे' (raja jaan Mare) को दर्शकों का खूब प्यार मिला है. ये गाना सोशल मीडिया पर ताबड़तोड़ वायरल हो रहा है. वहीं अचानक से ये गाना यूट्यूब की ट्रेंडिंग भोजपुरी गानों की लिस्ट में भी नजर आ रहा है. यहां देखें इस गाने का धमाकेदार वीडियो-



ये गाना फिल्म रिलीज के बाद भी जबरदस्त हिट हुआ था. 'मोकामा 0 किमी' ( Mokama 0 KM) तो भोजपुरी सिनेमा की सबसे हिट फिल्मों की लिस्ट में शुमार है ही, इसके साथ ही इस फिल्म के गाने भी लोगों को खूब पसंद आए हैं. यूट्यूब पर ताबड़तोड़ व्यूज बटोर रहा 'राजा जान मारे' (raja jaan Mare) का वीडियो इस बात का सबूत है. प्यारे लाल यादव द्वारा लिखे इस गाने को कल्पना और केवल प्रजापति ने आवाज दी है. इस गाने का म्यूजिक राजेश रजनीश ने दिया है.