प्रमोद प्रेमी यादव के गाने भोजपुरी गाने 'अटैक करेला ' ने मचाया तहलका, Video यहां देखें
Advertisement
trendingNow11008846

प्रमोद प्रेमी यादव के गाने भोजपुरी गाने 'अटैक करेला ' ने मचाया तहलका, Video यहां देखें

 प्रमोद प्रेमी यादव के गाने का इंतजार फैंस को बड़ी बेसब्री से रहता हैं. प्रमोद का एक नया गाना तेजी से यूट्यूब पर सर्च किए और देखे जा रहे हैं. प्रमोद प्रेमी का गाना अटैक करेला (Back Pa Attack Karela) रिलीज होने के साथ ही तेजी से वायरल हो रहा है.

 प्रमोद प्रेमी का गाना अटैक करेला ने मचाया गर्दा.

Patna: भोजपुरी सिनेमा (Bhojpuri Cinema)के चहेते कलाकार और गायक प्रमोद प्रेमी यादव (Pramod Premi Yadav) के गाने चाहे फिल्मी हो या भक्ति वाले रिलीज के साथ ही धमाल मचा  देते हैं. प्रमोद प्रेमी यादव के गाने का इंतजार फैंस को बड़ी बेसब्री से रहता हैं. प्रमोद का एक नया गाना तेजी से यूट्यूब पर सर्च किए और देखे जा रहे हैं. प्रमोद प्रेमी का गाना अटैक करेला (Back Pa Attack Karela) रिलीज होने के साथ ही तेजी से वायरल हो रहा है.

प्रमोद प्रेमी यादव के प्रशंसकों और फॉलोअर्स कैसे हैं इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उनके पुराने से पुराने गानों को आप यूट्यूब की ट्रेंडिंग लिस्ट में देख सकते हैं. उनका एक ऐसा ही नया गाना 'अटैक करेला ' (Back Pa Attack Karela) फिर से यूट्यूब पर धमाल मचा रहा है. 

प्रमोद प्रेमी यादव के गाने 'अटैक करेला' (Back Pa Attack Karela ) को Global Music Junction के यूट्यूब चैनल पर जारी किया गया है. यह गाना रिलीज के बाद से अब तक 500,166 से ज्यादा लोग देख चुके हैं.  इसके साथ ही इस वीडियो को 34 हजार के करीब लाइक्स भी मिल चुके हैं. 

ये भी पढ़ें- दीपावाली पर धमाका मचाने आएगा खेसारी का गाना 'Pag Ghunghroo Baandh', तब तक देखिए TEASER

प्रमोद प्रेमी यादव के इस गाने 'अटैक करेला ' (Back Pa Attack Karela) के बोल लिखे हैं  कृष्णा बेदर्दी (Krishna Bedardi) ने और म्यूजिक डायरेक्टर  आर्या शर्मा (Arya Sharma) हैं.   इस वीडियो के डायरेक्ट (P Krishna) पी कृष्णा है.  

Trending news