पवन सिंह के साथ इस गाने में नीली साड़ी पहन Akshara Singh ढा रही हैं कहर, Video देखें
पवन सिंह और अक्षरा सिंह की जोड़ी को एक समय पर भोजपुरी सिनेमा की सबसे रोमांटिक जोड़ी के तौर पर मानी जाती थी. लेकिन अक्षरा और पवन के रिश्तों में आई दरार ने दोनों की इस जोड़ी को तो तोड़ दिया पर दर्शकों के दिलों में इस जोड़ी को देखने की ललक अब भी है.
Patna: भोजपुरी सिनेमा (Bhojpuri cinema) के सुपरस्टार पवन सिंह (Pawan Singh) का गाना हो या फिल्म उसका इंतजार दर्शकों को हमेशा से रहता है. वहीं भोजपुरी सिनेमा की अदाओं की मल्लिका अक्षरा सिंह (Akshara Singh) को पसंद करनेवालों की भी संख्या भी बहुत ज्यादा है. अक्षरा सिंह और पवन सिंह की जोड़ी को भोजपुरी दर्शकों का खूब प्यार मिला. अब हालांकि अक्षरा सिंह और पवन सिंह के बीच रिश्ते बिल्कुल अच्छे नहीं हैं, फिर भी इन दोनों की जोड़ी को लगातार यूट्यूब पर सर्च किया जा रहा है. इनके गानों के दीवाने अभी भी यूट्यूब पर इनके गाने के वीडियो सर्च करते रहते हैं.
पवन सिंह और अक्षरा सिंह की जोड़ी को एक समय पर भोजपुरी सिनेमा की सबसे रोमांटिक जोड़ी के तौर पर मानी जाती थी. लेकिन अक्षरा और पवन के रिश्तों में आई दरार ने दोनों की इस जोड़ी को तो तोड़ दिया पर दर्शकों के दिलों में इस जोड़ी को देखने की ललक अब भी है. यही वजह है कि पवन सिंह और अक्षरा के गाने यूट्यूब की सर्चिंग लिस्ट में नंबर एक पर शामिल होते हैं. इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ है. पवन और अक्षरा का एक म्यूजिकल वीडियो एक बार फिर से लगातार सर्च किया जा रहा है. इस वीडियो में अक्षरा सिंह नीली साड़ी में कहर ढा रही हैं. इस गाने को इंदू सोनाली (Indu Sonali) ने गाया है. इसके साथ हीं आपको बता दें कि इस गाने के बोल हैं 'तनी फेरे दी बलम जी करवटिया' (Tani Fere Di Balam Ji Karvatiya).
पवन सिंह और अक्षरा सिंह की एक सुपरहिट फिल्म सत्या (Satya) का यह गाना जमकर फिर से यूट्यूब पर सर्च किया जा रहा है. गाना 'तनी फेरे दी बलम जी करवटिया' (Tani Fere Di Balam Ji Karvatiya) को फिर से दर्शक यूट्यूब पर जमकर सर्च कर रहे हैं. इस गाने में Pawan Singh जितने बेहतरीन नजर आ रहे हैं Akshara Singh की अदा इस गाने में उतनी ही हॉट है.
ये भी पढ़ें- दिनेश लाल यादव और Kajal Raghwani का यह रोमांटिक गाना यूट्यूब पर मचा रहा गर्दा
इस गाने को इंदू सोनाली (Indu Sonali) ने गाया है. इस गाने के बोल मनोज मतलवी (Manoj Matalbi) ने लिखा है, वहीं इसका संगीत छोटे बाबा (Chhote Baba) ने दिया है. इस फिल्म के डायरेक्टर हैं Sujeet Kumar Singh और इसे प्रोड्यूस किया है adheshyam Jivrajji Luha, Gajanand Lal Singh Chauhan, Sujeet Kumar Singh ने वहीं इसे Wave Music के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया था. इस वीडियो को अभी तक 1.6 करोड़ से ज्यादा लोग देख चुके है.