दिनेश लाल यादव और Kajal Raghwani का यह रोमांटिक गाना यूट्यूब पर मचा रहा गर्दा
Advertisement
trendingNow1998315

दिनेश लाल यादव और Kajal Raghwani का यह रोमांटिक गाना यूट्यूब पर मचा रहा गर्दा

काजल राघवानी (Kajal Raghwani) और दिनेश लाल यादव (Dinesh Lal Yadav Nirhua) के पुरानी फिल्म पटना से पाकिस्तान ( Patna Se Pakistan) का एक गाना माई रे माई रे बथाता कमरिया (Mai Re Mai Re Bathata Kamariya) एक बार फिर तेजी से यूट्यूब पर वायरल हो रहा है.

दिनेश लाल यादव और Kajal Raghwani का यह रोमांटिक गाना यूट्यूब पर मचा रहा गर्दा

Patna: भोजपुरी सिनेमा (Bhojpuri Cinema) के सुपरस्टार दिनेश लाल याद 'निरहुआ' (Dinesh Lal Yadav Nirhua)की जोड़ी यूं तो भोजपुरी दर्शकों को आम्रपाली दुबे के साथ खूब पसंद आती है. लेकिन भोजपुरी सिनेमा की खूबसूरत अदाकारा काजल राघवानी (Kajal Raghwani) के साथ भी उनकी जोड़ी खूब जमती है. दोनों ने साथ मिलकर एक से एक सुपरहिट फिल्में दी है. 

काजल राघवानी (Kajal Raghwani) और दिनेश लाल यादव (Dinesh Lal Yadav Nirhua) के पुरानी फिल्म पटना से पाकिस्तान ( Patna Se Pakistan) का एक गाना माई रे माई रे बथाता कमरिया (Mai Re Mai Re Bathata Kamariya) एक बार फिर तेजी से यूट्यूब पर वायरल हो रहा है. इस गाने को लगातार दर्शकों द्वारा यूट्यूब पर सर्च किया जा रहा है. 

सोशल मीडिया पर भी काजल राघवानी (Kajal Raghwani) काफी एक्टिव रहती हैं. काजल को चाहनेवालों की संख्या भी बहुत है. इसके साथ ही उनके गाने भी रिलीज के साथ हीं वायरल हो जाते हैं. काजल राघवानी (Kajal Raghwani) और दिनेश लाल यादव (Dinesh Lal Yadav Nirhua) का गाना माई रे माई रे बथाता कमरिया (Mai Re Mai Re Bathata Kamariya) को गाया है कल्पना (Kalpna) और रजनीश मिश्रा (Rajnish Mishra) ने. यह गाना पहले से ही सुपरहिट साबित हुआ है. यह एक बार फिर से यूट्यूब पर जमकर वायरल हो रहा है. इस गाने को अब तक यूट्यूब पर 18,849,209 लोगों ने देखा है. 

ये भी पढ़ें- प्रमोद प्रेमी यादव के इस भोजपुरी गाने ने मचा रखा है धमाल, Video यहां देखें

दिनेश लाल यादव निरहुआ और काजल राघवानी के इस गाने के बोल लिखे हैं प्यारे लाल यादव ने वहीं इसका संगीत राजेश-रजनीश ने दिया है, जबकि गाने के निर्देशक के तौर पर संतोष मिश्रा ने काम किया है. पटना से पाकिस्तान फिल्म में दिनेश लाल और काजल राघवानी के अलावा आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) सुशील सिंह (Sushil Singh) एवं अशोक समर्थ (Ashok Samarth) मुख्य भूमिका में थे. इस फिल्म का यह गाना यूट्यूब की सर्चिंग लिस्ट में शामिल है. इसमें दिनेश लाल यादव और काजल राघवानी की जोड़ी बेहतरीन नजर आ रही है. 

 

Trending news