Patna: अक्सर अपने बयानों से और तस्वीरों को लेकर सुर्खियों में रहने वाली बॉलीवुड डांसर राखी सावंत (Rakhi Sawant) बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री में कई सालों से हैं. राखी सावंत  भोजुपरी की सुपरहिट फिल्म 'सबसे बड़ा चैंपियन' (sabse bada Chaimpion) का गाना 'नवरतन तेल...' सोशल मीडिया पर खूब धूम मचा रहा है और ये गाना एक बार फिर तेजी से वायरल हो रहा है. इस गाने को 62 लाख से ज्यादा लोगों ने देख लिया है,और ये आंकड़ा तेजी से बढ़ता ही जा रहा है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


 बॉलीवुड में राखी सावंत बतौर आइटम गर्ल करियर की शुरुआत की थीं. इनके एक से बढ़कर एक डांस नंबर्स ने धूम मचा दी थी. कई फिल्मों में काम करने के बाद राखी सावंत ने रियालिटी शोज में भी काम किया. वहां भी राखी सावंत का जलवा कायम रहा. राखी ने अपने बेबाक और फनी अंदाज के लिये जानी जाती हैं.  


गाना 'नवरतन तेल' को काफी भव्य पैमाने पर शूट किया गया है. सॉन्ग के खूबसूरत लिरिक्स को विवेक गाजीपुरी और धीरज ठाकुर ने लिखा है. वहीं इसका म्यूजिक अनुज तिवारी ने दिया है. अनुज तिवारी के द्वारा दिए गए म्यूजिक कमाल के होते हैं. इस गाने के डायरेक्टर भी धीरज ठाकुर ही हैं. 


ये भी पढ़ें- अक्षरा सिंह की डिमांड को खेसारी लाल ने किया पूरा, कहा-जान लेकर मानेगी, वीडियो Viral


राखी सावंत (Rakhi Sawant) ने इस गाने पर धमाकेदार डांस किया है. गाने में राखी ने खूब ठुमके लगाए और लोगों का दिल जीत लिया. गाने में राखी चनिया-चोली, हैवी ज्वैलरी और बूट्स पहने नजर आ रही हैं. लोग राखी के डांस के साथ ही राखी के स्टाइल की भी खूब तारीफ कर रहे हैं. साल 2019 में रिलीज हुए राखी सावंत के इस गाने को यूट्यूब पर 6,252,605  व्यूज मिल चुका है.